Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अंधविश्वास: सांप ने काटा तो महिला को गोबर में जिंदा दबा दिया, तड़प-तड़प कर हुई मौत

अंधविश्वास: सांप ने काटा तो महिला को गोबर में जिंदा दबा दिया, तड़प-तड़प कर हुई मौत

यूपी में सांप के काटने के बाद अंधविश्वास से डूबे लोगों ने उसे ठीक करने के लिए गोबर के ढेर में दबा दिया. कुछ ही देर में महिला की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. महिला के परिजनों ने यह सब एक सपेरे के कहने पर किया.

Advertisement
UP bulandshahr
  • April 25, 2018 2:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर जिले में अंधविश्वास की वजह से एक महिला की मौत हो गई. दरअसल महिला को एक सांप ने डस लिया था. जिसके बाद महिला के परिजनों ने किसी डॉक्टर नहीं बल्कि सपेरे को उसके इलाज के लिए बुला लिया. सपेरे ने इलाज के नाम पर अंधविश्वास का ऐसा खेल खेलना शुरू कर दिया. उसने सही करने का दावा करते हुए महिला को गोबर से ढक देने का निर्देश दिया. महिला को गोबर से ढक देन के बाद बाहर निकाला गया जब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव बैर का है. जहां देवीन्द्री नामक महिला चूल्हे पर खाना पकाने के लिए लकड़ी इकठ्ठा करने गई थी. उसी दौरान एक सांप ने उसे डस लिया. महिला ने किसी तरह घर पहुंचकर अपने पति मुकेश को सारी घटना बताई. इस बात की जानकारी लगते ही महिला के परिजन उसे किसी अस्पताल या डॉक्टर के पास नहीं ले गए. बल्कि सांप का जहर उतारने के लिए उन्होंने एक सपेरे को बुलवा लिया.

सपेरे ने कई लोगों को सांप के विष से बचाने का दावा करते हुए महिला का इलाज शुरू किया. इलाज के दौरान सपेरे ने परिजनों से कहा कि महिला को गोबर से ढक दिया जाए. अंधविश्वास में डूबे परिजनों ने महिला को गोबर में दबा दिया. काफी देर तक सपेरा वहां बैठकर तंत्र-मंत्र फूंकता रहा. कुछ समय बाद सपेरे ने महिला को गोबर के ढ़ेर से बाहर निकालने के लिए कहा लेकिन जब तक देर हो चुकी थी. गोबर में दबकर महिला ने दम तोड़ दिया. जाहिर है कि इस घटना ने समाज में चल रहे अंधविश्वास के गोरख धंधे को उजागर किया है. अगर महिला को सांप के डसने के तुरंत बाद मेडिकल इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती.

यूपी में मौत के 5 घंटे बाद जिंदा हुआ शख्स, कहा- गलती से उठा ले गए यमराज

12 साल के लड़के का मां से हुआ झगड़ा तो क्रेडिट कार्ड चुराकर सिडनी से पहुंच गया बाली, ऐसे पकड़ा गया

Tags

Advertisement