बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी की अफवाह के बाद सोमवार शाम को हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में दो लोगों की गोली लगने से मौत हुई. मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और भीड़ का हिस्सा रहे एक लड़के को गोली मार दी गई. कहा जा रहा है कि भीड़ ने इंस्पेक्टर की बंदूक छीन कर गोली चलाई. जांच अभी जारी है कि गोली किसने चलाई. मंगलवार सुबह मृत इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को श्रद्धांजली दी गई.
हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने हिंसा में मारे गए सुबोध कुमार की पत्नी को 40 लाख रुपए और माता-पिता को 10 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की. उन्होंने आदेश दिए हैं कि मामले की जांच तेजी से करते हुए दो दिन में रिपोर्ट दी जाए. इस मामले में जांच कर रहे अधिकारियों ने दो एफआईआर दर्ज की है.
एक एफआईआर कथित गोहत्या के खिलाफ की गई है. दूसरी एफआईआर हिंसा करने वाली भीड़ पर की गई. ये दूसरी एफआईआर 27 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई. 2 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. हिंसा के बाद हालात काबू में आ गए हैं लेकिन पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आस-पास के इलाके, मेरठ, ग्रेटर नोएडा, जेवर और दनकौर में भी हाई अलर्ट जारी किया गया. बुलंदशहर से निकलने वाली गाड़ियों की जांच के अलावा सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. बुलंदशहर और आस-पास के इलाकों में सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं.
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…