UP Bulandshahar Violence: योगी आदित्यनाथ का ऐलान, शहीद पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिवार को मिलेगा 50 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी

UP Bulandshahar Violence: सोमवार शाम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर की गोली लगना से मौत हो गई. गोकशी की अफवाह के बाद भड़की हिंसा में भीड़ ने इंस्पेक्टर को गोली मारी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसपर दुख जताया और मृतक के परिवार वालों को 50 लाख मुआवजे की घोषणा कर दी.

Advertisement
UP Bulandshahar Violence: योगी आदित्यनाथ का ऐलान, शहीद पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिवार को मिलेगा 50 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी

Aanchal Pandey

  • December 4, 2018 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी की अफवाह के बाद सोमवार शाम को हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में दो लोगों की गोली लगने से मौत हुई. मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और भीड़ का हिस्सा रहे एक लड़के को गोली मार दी गई. कहा जा रहा है कि भीड़ ने इंस्पेक्टर की बंदूक छीन कर गोली चलाई. जांच अभी जारी है कि गोली किसने चलाई. मंगलवार सुबह मृत इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को श्रद्धांजली दी गई.

हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने हिंसा में मारे गए सुबोध कुमार की पत्नी को 40 लाख रुपए और माता-पिता को 10 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की. उन्होंने आदेश दिए हैं कि मामले की जांच तेजी से करते हुए दो दिन में रिपोर्ट दी जाए. इस मामले में जांच कर रहे अधिकारियों ने दो एफआईआर दर्ज की है.

एक एफआईआर कथित गोहत्या के खिलाफ की गई है. दूसरी एफआईआर हिंसा करने वाली भीड़ पर की गई. ये दूसरी एफआईआर 27 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई. 2 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. हिंसा के बाद हालात काबू में आ गए हैं लेकिन पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आस-पास के इलाके, मेरठ, ग्रेटर नोएडा, जेवर और दनकौर में भी हाई अलर्ट जारी किया गया. बुलंदशहर से निकलने वाली गाड़ियों की जांच के अलावा सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. बुलंदशहर और आस-पास के इलाकों में सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं.

Tags

Advertisement