बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आयोजित हो रहे इज्तेमा को मद्देनजर रखते हुए यूपी पुलिस ने दिल्ली, एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा से बुलंदशहर की ओर जाने वाली गाड़ियों के लिए नया रूट प्लान जारी कर दिया है. रूट प्लान 29 नवंबर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक अमल में रहेगा. बता दें कि बुलंदशहर के दरियापुर में बड़े स्तर पर हो रहे इस तब्लीगी इस्तमे में दिल्ली मरकज से मौलाना साद पहुंचे हैं. बीते शुक्रवार लाखों मुस्लिम लोगों ने उनके पीछे जुम्मे की नमाज अदा की.
ये होंगे प्रतिबंधित मार्ग:
तब्लीगी इज्तमा के चलते भूड़ चौराहा बुलंदशहर से अढौली चौराहा बाईपास सिकंदराबाद रोड इज्तमा स्थल की ओर से जाने वाले मार्गों पर सभी भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होगा. वहीं गंगेरूआ फ्लाई ओवर बुलंदशहर से सुखलालपुर तिराहा (सिकंदराबाद रोड इज्तमा स्थल) सिकंदराबाद तक सभी भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. सिकंदराबाद सुखलालपुर तिराहे से बुलंदशहर की ओर (इज्तमा स्थल) गंगेरूआ फ्लाई ओवर व भूड़ चौराहे तक भारी वाहनों की आवागमन नहीं होगा.
इन मार्गों पर होगा डायवर्जन:
बुलंदशहर से दिल्ली गाजियाबाद व नोएडा को जाने वाले सभी भारी वाहन वाया गंगेरूआ चोला सिकंदराबाद या चोला से ककोड़ से रास्ते से गुजरना होगा. खुर्जा अलीगढ़ से दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा को जाने वाले भारी वाहन वाया गंगेरूआ से चोला सिकंदराबाद या चोला से ककोड़ की ओर जाएंगे. वहीं दिल्ली गाजियाबाद व नोएडा से बुलंदशहर बदायूं को जाने वाले भारी वाहनों को वाया सिकंदराबाद रोड( गुलावठी फ्लाइ ओवर के नीचे से) गुलावठी होते हुए शिकारपुर तिराहे की तरफ जाएंगे.
साथ ही दिल्ली गाजियाबाद और नोएडा से खुर्जा अलीगढ़ की जाने वाले भारी वाहन सिकंदराबाद रोड(वाया गुलावठी फ्लाई ओवर के नीचे से) गुलावठी होते हुए भूड़ की तरफ से जाएंगे. रूट बदलाव को लेकर एसएसपी केबी सिंह ने चालकों से वाहनों की रफ्तार धीमा, शराब का सेवन नहीं करने की अपील की है. साथ ही चेताया भी है कि अगर कोई चालक शराब के नशे में वाहन चलाते मिला तो कार्रवाई की जाएगी.
UP Bulandshahr Ijtema: जानें यूपी के बुलंदशहर में कब, कहां और क्यों जमा होंगे लाखों मुसलमान
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल के साथ…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…