बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आयोजित हो रहे इज्तेमा को मद्देनजर रखते हुए यूपी पुलिस ने दिल्ली, एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा से बुलंदशहर की ओर जाने वाली गाड़ियों के लिए नया रूट प्लान जारी कर दिया है. रूट प्लान 29 नवंबर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक अमल में रहेगा. बता दें कि बुलंदशहर के दरियापुर में बड़े स्तर पर हो रहे इस तब्लीगी इस्तमे में दिल्ली मरकज से मौलाना साद पहुंचे हैं. बीते शुक्रवार लाखों मुस्लिम लोगों ने उनके पीछे जुम्मे की नमाज अदा की.
ये होंगे प्रतिबंधित मार्ग:
तब्लीगी इज्तमा के चलते भूड़ चौराहा बुलंदशहर से अढौली चौराहा बाईपास सिकंदराबाद रोड इज्तमा स्थल की ओर से जाने वाले मार्गों पर सभी भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होगा. वहीं गंगेरूआ फ्लाई ओवर बुलंदशहर से सुखलालपुर तिराहा (सिकंदराबाद रोड इज्तमा स्थल) सिकंदराबाद तक सभी भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. सिकंदराबाद सुखलालपुर तिराहे से बुलंदशहर की ओर (इज्तमा स्थल) गंगेरूआ फ्लाई ओवर व भूड़ चौराहे तक भारी वाहनों की आवागमन नहीं होगा.
इन मार्गों पर होगा डायवर्जन:
बुलंदशहर से दिल्ली गाजियाबाद व नोएडा को जाने वाले सभी भारी वाहन वाया गंगेरूआ चोला सिकंदराबाद या चोला से ककोड़ से रास्ते से गुजरना होगा. खुर्जा अलीगढ़ से दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा को जाने वाले भारी वाहन वाया गंगेरूआ से चोला सिकंदराबाद या चोला से ककोड़ की ओर जाएंगे. वहीं दिल्ली गाजियाबाद व नोएडा से बुलंदशहर बदायूं को जाने वाले भारी वाहनों को वाया सिकंदराबाद रोड( गुलावठी फ्लाइ ओवर के नीचे से) गुलावठी होते हुए शिकारपुर तिराहे की तरफ जाएंगे.
साथ ही दिल्ली गाजियाबाद और नोएडा से खुर्जा अलीगढ़ की जाने वाले भारी वाहन सिकंदराबाद रोड(वाया गुलावठी फ्लाई ओवर के नीचे से) गुलावठी होते हुए भूड़ की तरफ से जाएंगे. रूट बदलाव को लेकर एसएसपी केबी सिंह ने चालकों से वाहनों की रफ्तार धीमा, शराब का सेवन नहीं करने की अपील की है. साथ ही चेताया भी है कि अगर कोई चालक शराब के नशे में वाहन चलाते मिला तो कार्रवाई की जाएगी.
UP Bulandshahr Ijtema: जानें यूपी के बुलंदशहर में कब, कहां और क्यों जमा होंगे लाखों मुसलमान
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…
धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…