उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बाद यूपी के गाजियाबाद में अचानक एक 5 मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में 1 बच्चे समेत 2 लोगों की मौत हो गई. बचावकर्मियों ने 2 बच्चों सहित 6 लोगों को सुरक्षित निकाला है. राहत कार्य अभी भी जारी हैं. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस की दो टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हैं.
गाजियाबाद: ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतों के गिरने की कड़वी यादें अभी जेहन से निकली भी नहीं थीं कि गाजियाबाद के मिसलगढ़ी क्षेत्र में रविवार को अचानक एक बिल्डिंग गिरने से अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में 1 बच्चे समेत 2 लोगों की मौत हो गई. बचावकर्मियों ने 2 बच्चों सहित 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत कार्य जारी हैं.
पुलिस ने बताया कि आवासीय कॉलोनी आकाश नगर में हुई यह घटना रविवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्णा के मौके पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने कहा कि यह इमारत मजदूरों का आश्रय थी. कृष्णा ने कहा, ‘अब तक पांच मजदूरों और दो बच्चों को मलबे से निकाला गया है. अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका के चलते राहत कार्य बदस्तूर जारी है.’
एनडीआरएफ की टीम और डॉग स्क्वॉड घटनास्थल पर मौजूद हैं. अब तक कुल 8 लोगों को बाहर निकाला गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी और एसएसपी को फोन कर घटना की जानकारी ली और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.
घटना पर एनडीआरएफ के डीजी संजय कुमार ने कहा कि घटनास्थल पर 4 टीमें मौजूद हैं. यह काफी संकरा इलाका है लेकिन हमारे पास पोर्टेबल उपकरण हैं. मुमकिन है कि तीन लोग अब भी फंसे हो सकते हैं. हम चाहते हैं कि अॉपरेशन जल्द से जल्द खत्म हो जाए. बिल्डिंग के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आई है. कहा जा रहा है कि रविवार को बारिश से बचने के लिए कुछ लोग बिल्डिंग के नीचे पहुंचे थे कि तभी बिल्डिंग भर-भराकर गिर पड़ी.