UP Board Results 2020 Topper: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 में टॉप करने वाले छात्रों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है. योगी सरकार टॉप करने वाले छात्रों को 1 लाख रुपए नगद, लैपटॉप देगी. साथ ही टॉपर्स के नाम पर उसके घर तक जाने वाली सड़क का नाम उसके नाम पर रखा जाएगा.
UP Board Results 2020 Toppers: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 जारी हो गया है. ऐसे में यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के लिए योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. योगी सरकार टॉपर्स को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप देने का ऐलान किया है. साथ ही टॉपर्स को सड़क की भी सौगात दी जाएगी. टॉपर्स के घर तक जाने वाली सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा. जिन टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क नहीं है, वहां पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावियों के घर तक पक्की सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा. उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले 20-20 छात्र-छात्राओं के घर तक सरकार शानदार पक्की सड़क बनाएगी. मौर्य ने कहा है कि यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के टॉपर्स के घर तक भी पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा.
यूपी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा में बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज की रिया जैन ने 96.67 फीसदी अंक के साथ टॉप किया, वहीं 12वीं में भी इसी स्कूल के अनुराग मलिक ने 97 फीसदी अंक के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया. 10वीं की परीक्षा में श्री साईं इंटर कॉलेज बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95.83 और बाराबंकी के ही सद्भावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप सिंह 95.33 फीसदी अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
वहीं 12वीं में एसपी इंटर कॉलेज प्रयागराज के प्रांजल सिंह 96 फीसदी अंक के साथ दूसरे और गोपाल इंटर कॉलेज औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 के कुल प्रतिशत की बात की जाए प्रदेश में 10वीं में 83.31 प्रतिशत और 12वीं 74.63 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.
Post Office Recruitment 2020: डाक विभाग ने 3262 के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, मिलेगी इतनी सैलरी