UP Board Result: इंटर में 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास, शुभ छापरा बने टॉपर

लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। 12वीं में कुल 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। शुभ छापरा ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इंटर मीडिएट की परीक्षा के तीन टॉपर्स 1-शुभ छापरा- 97.80 प्रतिशत 2-सौरभ गंगवार-97.20 प्रतिशत 3-अनामिका- 97.20 प्रतिशत स्टूडेंट्स ऐसे चेक […]

Advertisement
UP Board Result: इंटर में 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास, शुभ छापरा बने टॉपर

Vaibhav Mishra

  • April 25, 2023 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। 12वीं में कुल 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। शुभ छापरा ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

इंटर मीडिएट की परीक्षा के तीन टॉपर्स

1-शुभ छापरा- 97.80 प्रतिशत
2-सौरभ गंगवार-97.20 प्रतिशत
3-अनामिका- 97.20 प्रतिशत

स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

– यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.inupresults.nic.in पर जाएं।
– परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
– नए पेज पर जाएं
– अपना रोल नंबर और जन्म तिथि को दर्ज कर सबमिट कर दें
– अब आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा

कब से कब तक हुई थी ये बोर्ड परीक्षा?

उत्तर प्रदेश बोर्ड 2023 की परीक्षा फरवरी और मार्च महीने में आयोजित करवाई गई थी। 10वीं की परीक्षा की शुरूआत 16 फरवरी से हुई थी, जो 3 मार्च तक चली थी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चली थी।

निर्धारित समय से पहले हुआ मूल्यांकन

यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को चेक करने के लिए कुल 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 83 राजकीय और 175 सहायता प्राप्त स्कूल थे। इन केंद्रों पर कुल 3 करोड़ 19 लाख कॉपियां थीं, जिसमें हाई स्कूल की 1.86 करोड़ और इंटर की 1.33 करोड़ कॉपियां शामिल थीं। हाई स्कूल की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 89,698 परीक्षक और इंटर के लिए 54,235 परीक्षक लगाए गए थे। बोर्ड ने इस साल इतिहास बनाते हुए निर्धारित समय से पहले ही 3.19 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया।

कुल 58,85,745 छात्र हुए थे रजिस्टर

उत्तर प्रदेश बोर्ड की इस साल की परीक्षा में हाई स्कूल और इंटर के कुल 58,85,745 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। जिसमें हाई स्कूल के लिए 31,16,458 स्टूडेंट्स और इंटर के लिए 27,50,871 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इन स्टूडेंट्स में 25,68,367 रेगुलर और 1,82,504 प्राइवेट छात्र-छात्राएं हैं।

4 लाख छात्र-छात्राओं ने छोड़ी थी परीक्षा

नकल को लेकर सख्ती या अन्य कारणों से इस बार यूपी बोर्ड में कुल 4,31,571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, इसमें हाई स्कूल के 2,08,953 और इंटरमीडिएट के 2,22,618 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाई स्कूल के 31,16,458 और इंटर के 27,50,871 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement