UP Board English Paper Leak उत्तरप्रदेश, UP Board English Paper Leak उत्तरप्रदेश से बोर्ड की परीक्षा लीक का मामला सामने आया है. आज यानि मंगलवार को करीब 2 बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। लेकिन इसके पहले ही बोर्ड का पेपर लीक हो गया, जिसके चलते लाखों छात्रों की मेहनत पानी-पानी […]
उत्तरप्रदेश, UP Board English Paper Leak उत्तरप्रदेश से बोर्ड की परीक्षा लीक का मामला सामने आया है. आज यानि मंगलवार को करीब 2 बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। लेकिन इसके पहले ही बोर्ड का पेपर लीक हो गया, जिसके चलते लाखों छात्रों की मेहनत पानी-पानी हो गई. करीब 24 ज़िलों में यह परीक्षा रद्द की गई हैं. हालांकि अभी बोर्ड ने परीक्षा को लेकर अगली तारिख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन खबर है कि बोर्ड 1 या 2 दिन में इसको लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकता है.
The Intermediate English paper has been cancelled in 24 districts. pic.twitter.com/IY2fnZ7JVt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 30, 2022
यूपी के 12वीं बोर्ड का पेपर आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर , ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुरी, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा शामिल हैं।
आपको ज्ञात हो यूपी में इससे पहले भी पिछले साल यूपी टीईटी की परीक्षा रद्द हुई थी, क्योकि पेपर अंत समय में लीक हो गया था. इस मामले पर सियासत भी गरमाई थीम जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की थी. यूपीटीईटी परीक्षा पेपर लीक मामले में STF ने मेरठ निवासी गौरव मलान को गिरफ्तार कर लिया था।