Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी के 24 ज़िलों में आज दोबारा होगा 12वीं बोर्ड का इंग्लिश पेपर

यूपी के 24 ज़िलों में आज दोबारा होगा 12वीं बोर्ड का इंग्लिश पेपर

उत्तरप्रदेश: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा बुधवार को फिर से क्लास 12वीं का इंग्लिश पेपर आयोजित किया जाएगा. पेपर लीक के चलते यूपी के 24 ज़िलों में इंग्लिश का पेपर रद्द कर दिया गया था। पहले यह पेपर 30 मार्च को आयोजित किया गया था। परीक्षा आज सुबह 8 बजे से 11.15 बजे […]

Advertisement
यूपी के 24 ज़िलों में आज दोबारा होगा 12वीं बोर्ड का इंग्लिश पेपर
  • April 13, 2022 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तरप्रदेश: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा बुधवार को फिर से क्लास 12वीं का इंग्लिश पेपर आयोजित किया जाएगा. पेपर लीक के चलते यूपी के 24 ज़िलों में इंग्लिश का पेपर रद्द कर दिया गया था। पहले यह पेपर 30 मार्च को आयोजित किया गया था। परीक्षा आज सुबह 8 बजे से 11.15 बजे के बीच आयोजित होगी। 12 वीं बोर्ड का पेपर आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली में रद्द किया गया था.

इस सीरीज का पेपर हुआ था लीक –

12वीं बोर्ड का इंग्लिश का पेपर 316 ईडी और 316 ईआई लीक हुआ था. पेपर लीक की शुरुआत बलिया जिले से हुई थी फिर उसके बाद 23 और जिलों में पेपर लीक की खबर के बाद परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी. यूपीए के अन्य ज़िलों में परीक्षा पुराने शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित की गई थी. पेपर लीक होने पर सेकेंडरी एजुकेशन के डायरेक्टर विनय कुमार पांडे ने कहा कि बलिया में इंटरमीडिएट अंग्रेजी परीक्षा की श्रृंखला 316 ईडी और 316 ईआई के पेपर लीक के संदेह पर 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

यूपी में कई बार हो चुके है पेपर लीक

बता दें उत्तरप्रदेश में यह पहली बार नहीं है जब बोर्ड का पेपर लीक हुआ हो. इससे पहले कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन अलर्ट नहीं है. पिछले साल यूपी की सबसे बड़ी परीक्षा यूपी टीईटी का पेपर लीक हुआ था, जिसके चलते करीब 18 लाख युवाओं की मेनहत पर पानी फिर था. हालांकि बाद में मुख्यमंत्री के आदेश पर इसे इस साल जनवरी में पुनः आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement