लखनऊ: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जल्द घोषित होने वाले है. इसको लेकर बोर्ड की तैयारियां अंतिम दौर में है. जल्द ही बोर्ड तारीख का ऐलान करेगा. ख़बरों के मुताबिक बोर्ड के नतीजे 14 से 16 जून के बीच किसी भी दिन आ सकते हैं. बोर्ड की परीक्षा में 47 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं, जो फ़िलहाल बेसब्री से रिजल्ट का इन्तजार कर रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट हर वर्ष की तरह इस बार भी एक साथ ही जारी किए जाने की तैयारी है.
हाल ही में यूपीएमएसपी ने एक नोटिफिकेशन में छात्रों और अभिभावकों को कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में पास करने या अंक बढ़ाने के लिए फर्जी कॉल के बारे में चेतावनी दी थी. बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की थी कि वे इस तरह के प्रलोभन में न आए और ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट तुरंत करें।
स्टेप 1: सबसे पहले उत्तरप्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद, होम पेज पर, ‘UP Result 2022’ लिंक आपको नज़र आएगा.
स्टेप 3: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल भर दें.
स्टेप 4: बोर्ड का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: छात्र यहां अपना रिजल्ट देख कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…