बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में बीजेपी विधायक ने सुरेंद्र सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि आने वाले 2024 तक भारत देश एक हिंदू राष्ट्र होगा. भारतीय मुसलमानों की देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम पर सवाल उठाते हुए भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने ये भी कहा कि भारत के बहुत कम मुसलमान देशभक्त हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में हिंदुस्तानी संस्कृति अपनाने वाले मुस्लिम ही देश में रह पाएंगे. सुरेंद्र सिंह के भड़काऊ बयान पर विवाद होता देख बीजेपी ने इस विवादित बयान को सुरेंद्र सिंह की व्यक्तिगत राय बताया है और कहा है कि पार्टी केवल सबका साथ और सबके विकास के सिद्धान्त में भरोसा रखती है.
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि साल 2024 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर भारत एक हिंदू राष्ट्र बनेगा. इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने कहा कि जब भारत एक हिंदू राष्ट्र होगा तो भारत में सिर्फ वहीं मुसलमान रह पाएंगे जो हिंदू संस्कृति को अपना लेंगे. विधायक सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा.
राहुल गांधी को लेकर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष में दो तरह के संस्कार हैं जिसमें भारतीय और इटली संस्कार शामिल हैं. विधायक ने राहुल गांधी को जर्सी बछड़ा करार दिया और कहा कि राहुल के अंदर दो देशों की मिक्स सभ्यता है इसलिए वे कभी भारतीय लोगों के दर्द नहीं समझ पाएंगे. उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने कहा है कि उन्हें इस बयान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी विधायक ने ऐसा कुछ कहा है तो ये उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है. पार्टी ‘सबका साथ और सबका विकास’ के सिद्धान्त पर बिना किसी भेदभाव के काम करती है.
रांची की बिरसा मुंडा जेल में चूड़ा-दही लेकर पहुंचे RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समर्थक
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…