लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने दारा सिंह चौहान को विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी की ओर से जारी की गई चिट्ठी के मुताबिक दारा सिंह चौहान विधान परिषद […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने दारा सिंह चौहान को विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी की ओर से जारी की गई चिट्ठी के मुताबिक दारा सिंह चौहान विधान परिषद उपचुनाव में उम्मीदवार होंगे. चिट्ठी में लिखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
बता दें कि पिछले साल घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के हाथों हार मिली थी. जिसके बाद उनके विधान परिषद जाने की चर्चाएं शुरू हो गई थी. मालूम हो कि विधान परिषद की सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 18 जनवरी को है. दारा सिंह चौहान के उम्मीदवार बनने के बाद आसार हैं कि उन्हें योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
गौरतलब है कि दारा सिंह चौहान पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत उन्होंने बसपा से किया था. वर्ष 1996 से 2000 तक वो राज्यसभा के सदस्य थे. 2009 में बसपा के टिकट पर घोसी विधानसभा से चुनाव लड़े और जीत गए. इसके बाद 2015 में भाजपा में शामिल हो गए. वर्ष 2017 में विधानसभा का चुनाव लड़ा. 2022 में बीजेपी को छोड़कर सपा में आ गए थे लेकिन अब फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं.