Advertisement

UP: समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, घोसी से विधायक दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा को आज बड़ा झटका लगा. घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने आज विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. दारा सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को अपना इस्तीफा भेजा है, जिसे उन्होंने स्वीकर भी कर लिया है. 2022 में ज्वाइन की […]

Advertisement
UP: समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, घोसी से विधायक दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा
  • July 15, 2023 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा को आज बड़ा झटका लगा. घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने आज विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. दारा सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को अपना इस्तीफा भेजा है, जिसे उन्होंने स्वीकर भी कर लिया है.

2022 में ज्वाइन की थी सपा

बता दें कि दारा सिंह चौहान ने साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा था. दारा सिंह के इस्तीफे के बाद मऊ जिले की घोषित विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है. अब इस सीट पर उपचुनाव होगा.

फिर से भाजपा में होगी वापसी

माना जा रहा है कि दारा सिंह चौहान घर वापसी कर सकते हैं. फिलहाल वो दिल्ली में हैं और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं. दारा सिंह ने वाले कुछ दिनों में फिर से भाजपा में शामिल हो सकते हैं. दिल्ली और लखनऊ के सियासी गलियारों में यह चर्चा भी है कि दारा सिंह भाजपा के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि दारा सिंह योगी सरकार के पहले कार्यकाल में वन एवं पर्यावरण मंत्री थे.

यूपी की कानून व्यवस्था बद से बदतर, चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Advertisement