Advertisement

अयोध्या रेलवे स्टेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, जानें क्या है सच्चाई?

नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला को भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को विराजमान करने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। वहीं, अयोध्या के रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प हो रहा है। जहां अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है, वहीं अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल […]

Advertisement
अयोध्या रेलवे स्टेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, जानें क्या है सच्चाई?
  • November 15, 2023 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला को भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को विराजमान करने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। वहीं, अयोध्या के रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प हो रहा है। जहां अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है, वहीं अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं क्या है उनकी सच्चाई.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

इन दिनों अयोध्या के रेलवे स्टेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह तस्वीरें बेहद आकर्षक हैं और तस्वीरों में रेलवे स्टेशन बेहद भव्य और खूबसूरत दिख रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि पूरी तरह से तैयार होने के बाद अयोध्या का रेलवे स्टेशन कुछ इस तरह दिखेगा।

 

केशव मौर्या ने ट्वीट कर किया डिलीट

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सोमवार को अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन की इन तस्वीरों के जरिए अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट किया, हालांकि बाद में उन्होंने यह तस्वीरें डिलीट कर दीं।

फेक हैं तस्वीरें

दरअसल, वायरल हो रही तस्वीरों में अयोध्या रेलवे स्टेशन की स्पेलिंग गलत है। इसके अलावा यह तस्वीरें रेलवे की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई हैं तो ऐसे में उनकी पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि अधिकारियों ने ऐसी कोई तस्वीर जारी होने से इनकार किया है तथा इसके बाद यह बात सामने आई है कि ये तस्वीरें सही नहीं थीं।

अयोध्या का कायाकल्प

अयोध्या रेलवे स्टेशन को लेकर सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वो भले ही सही न हों। लेकिन, रेलवे ने अयोध्या के रेलवे स्टेशनों को सजाने-संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। साथ ही अब भरतकुंड रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए भी लगभग 12 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

Advertisement