Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बदायूं में गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस ने कहा था नहीं हुआ बलात्कार

बदायूं में गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस ने कहा था नहीं हुआ बलात्कार

हाल ही में बदायूं में लड़की के साथ हुए गैंगरेप में पीड़िता ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने लड़की के साथ रेप की पुष्टी से इंकार कर दिया था जिससे दुखी होकर उसने से कदम उठाया है.

Advertisement
gangrape in badaun
  • August 23, 2018 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं में स्कूल में गैंगरेप के बाद नाबालिग लड़की में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. कहा जा रहा है कि लड़की पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने से इंकार किए जाने से दुखी थी. वहीं पुलिस का कहना है कि लड़की उन लड़कों के साथ अपनी मर्जी से गई थी और वह उन्हें पहले से जानती थी. लड़की ने आरोप लगाया था कि सोमवार को तीन युवक उसे जिले के मूसागंज इलाके के प्राइमरी स्कूल में ले गए थे जहां सभी ने उसके साथ बलात्कार किया. इतना ही नहीं बल्कि रेप के बाद युवकों ने उसे धमकाया भी था कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को जानकारी दी तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा.

लेकिन मंगलवार को लड़की के परिजन जब पुलिस में इसकी शिकायत के लिए पहुंचे तो शिकायत में कहा गया कि लड़की शौच के लिए बाहर गई थी तभी तीन लोग उसे उठाकर प्राइमरी स्कूल में ले गए जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई.

इलाके के एसएचओ जेपी सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी 30 साल के लंकुश को हिरासत में लिया था लेकिन जांच किए जाने पर मालूम हुआ कि लंकुश और पीड़िता दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे. इतना ही नहीं, घटना के दिन दोनों ने फोन पर बात की और वह अपनी मर्जी से उसके साथ स्कूल गई.

बदायूं पुलिस ने ये भी बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया था जहां उसके साथ रेप होने की पुष्टी ही नहीं हुई. ऐसे में लंकुश को छोड़ दिया गया. बता दें कि जिस स्कूल में रेप की बात सामने आई है वहां कोई बाउंड्री नहीं है और स्कूल की खिड़कियां तक टूटी हुई हैं.

गुजरात: पिता की हवस का शिकार हुई 12 साल की बच्ची ने सूरत में दिया बेटे को जन्म

झारखंड में 2 नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप के आरोप में 11 लोग गिरफ्तार

Tags

Advertisement