यूपी: बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बिगड़े बोल, कहा- गरीब के घर बुलडोजर चल जाता तो तहसील में आग लगा देती

यूपी:

लखनऊ।  बलिया के बांसडीह विधानसभा से विधायक और बीजेपी नेता केतकी सिंह का एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक अवैध कब्जे को खाली कराने बुलडजोर लेकर पहुंचे तहसीलदार को जमकर खरी-खोटी सुनाते और धमकी देते नजर आ रही है. वायरल वीडियो बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है।

तहसीलदार को धमकाया

वायरल वीडियों में विधायक केतकी सिंह तहसीलदार से कह रही है कि आपके पास अगर बुलडोजर की ताकत थी तो आप घर गिराने चले आए. हमारे पास शब्दों की शक्ति है. अगर आप घर गिरा देते तो मैं पूरे तहसील में खुद आग लगा देती. विधायक केतकी के साथ वीडियों में पूर्व प्रधान राजू दूबे भी तहसीलदार को के साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहे है।

सपा प्रमुख ने साधा निशाना

बता दें कि विधायक केतकी सिंह के वायरल हुए इस वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि विकास कार्यो के सत्ता से जुड़े लोगों को जिस प्रकार बेहिसाब दर पर करोड़ों का मुआवजा दिया जा रहा है. इसी प्रकार की दर आम आदमी को भी दी जाए. जिनके घर पर विद्वेषवश बुलडोजर से कार्रवाई की गई है. उन्होंने आगे लिखा कि मुआवजा भाजपाइयों के लिए लाभ पहुंचाने का नया तरीका बन गया है।

विकास कार्यों के नाम पर जिस बेहिसाब दर पर सत्ता से जुड़े लोगों को करोड़ों का मुआवज़ा दिया जा रहा है, वही दर आम आदमी को भी दी जाए व उनको भी जिनके जायज़ निर्माण पर केवल विद्वेषवश बुलडोज़र चलाया गया है।

भाजपाइयों को लाभ पहुँचाने में मुआवज़ा भ्रष्टाचार का नया तरीक़ा बन गया है। pic.twitter.com/z0sTw4xE23

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 28, 2022

विधायक ने दी सफाई

तहसीलदार को धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सफाई दी है. उन्होंने कहा कि एक गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन कुछ गरीब लोगों ने जानाकारी के अभाव में छप्पर बना लिया. अब वो छप्पर टूट जाने के बाद फिर से उसे बना रहे थे तभी कुछ अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के वहां बुलडोजर लेकर पहुंच गए और घर गिराने लगे. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी का स्पष्ट निर्देश है कि किसी गरीब के घर पर बुलडोजर न चलाया जाए जब तक कोई ठोस कारण न हो।

 


 

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Tags

BalliaBallia bulldozer actionketki singh furious at tehsildarKetki Singh viral videomla Ketki Singhuttar pradeshउत्तर प्रदेशतहसीलदार को धमकायाबलियाविधायक केतकी सिंह का वीडियो वायरल
विज्ञापन