लखनऊ। बलिया के बांसडीह विधानसभा से विधायक और बीजेपी नेता केतकी सिंह का एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक अवैध कब्जे को खाली कराने बुलडजोर लेकर पहुंचे तहसीलदार को जमकर खरी-खोटी सुनाते और धमकी देते नजर आ रही है. वायरल वीडियो बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियों में विधायक केतकी सिंह तहसीलदार से कह रही है कि आपके पास अगर बुलडोजर की ताकत थी तो आप घर गिराने चले आए. हमारे पास शब्दों की शक्ति है. अगर आप घर गिरा देते तो मैं पूरे तहसील में खुद आग लगा देती. विधायक केतकी के साथ वीडियों में पूर्व प्रधान राजू दूबे भी तहसीलदार को के साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहे है।
बता दें कि विधायक केतकी सिंह के वायरल हुए इस वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि विकास कार्यो के सत्ता से जुड़े लोगों को जिस प्रकार बेहिसाब दर पर करोड़ों का मुआवजा दिया जा रहा है. इसी प्रकार की दर आम आदमी को भी दी जाए. जिनके घर पर विद्वेषवश बुलडोजर से कार्रवाई की गई है. उन्होंने आगे लिखा कि मुआवजा भाजपाइयों के लिए लाभ पहुंचाने का नया तरीका बन गया है।
तहसीलदार को धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सफाई दी है. उन्होंने कहा कि एक गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन कुछ गरीब लोगों ने जानाकारी के अभाव में छप्पर बना लिया. अब वो छप्पर टूट जाने के बाद फिर से उसे बना रहे थे तभी कुछ अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के वहां बुलडोजर लेकर पहुंच गए और घर गिराने लगे. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी का स्पष्ट निर्देश है कि किसी गरीब के घर पर बुलडोजर न चलाया जाए जब तक कोई ठोस कारण न हो।
यह भी पढ़े:
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…