UP Auraiya Migrants Accident: उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में एक मजदूरों से भरे ट्रक में दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुखद हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हो गए. ये सभी मजदूर कोरोना लॉकडाउन में राजस्थान से अपने घरों की ओर लौट रहे थे.
लखनऊ. यूपी के औरेया जिले में एक मजदूरों से भरे वाहन में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे 24 मजदूरों की मौत और करीब 15 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद आनन- फानन में स्थानीय पुलिस- प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया वहीं मृतकों के पंचनामे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ये सभी मजदूर लॉकडाउन में अपने घर वापस लौट रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुखद हादसे पर शोक व्यक्त किया है. दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार तड़के तीन बजे के आसपास हुई. मजदूरों से भरी गाड़ी राजस्थान से आ रही थी जिसकी एक डीसीएम गाड़ी से टक्कर हो गई.
उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2020
हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और गाड़ियों के बीच फंसे मजदूरों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि, अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.