September 17, 2024
  • होम
  • UP ATS: मेरठ से गिरफ्तार हुआ ISI एजेंट, Pakistan को मॉस्को से भेज रहा था खुफिया जानकारी

UP ATS: मेरठ से गिरफ्तार हुआ ISI एजेंट, Pakistan को मॉस्को से भेज रहा था खुफिया जानकारी

  • WRITTEN BY: Nidhi Kushwaha
  • LAST UPDATED : February 4, 2024, 8:02 pm IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (UP ATS) के द्वारा एक पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) एजेंट को गिरफ्तार किया गया।जानकारी के अनुसार, आरोपी मॉस्को में भारतीय दूतावास में तैनात था। जिस पर यह आरोप है कि वह भारत और भारतीय सेना की खुफिया जानकारियां पाकिस्तान को ट्रांसफर करने का काम कर रहा था।

इनपुट के आधार पर यूपी एटीएस (UP ATS) ने की कार्रवाई

दरअसल, गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सत्येन्द्र सिवाल के रूप में हुई। जो कि साल 2021 से मॉस्को में भारतीय दूतावास में तैनात था। इस दौरान वह दूतावास में भारत आधारित सुरक्षा सहायक (आईबीएसए) के रूप में काम कर रहा था। वहीं एक आधिकारिक बयान में ये बताया गया है कि आतंकवाद निरोधी दस्ते को अपने सूत्रों से मॉस्को में भारतीय दूतावास में सक्रिय एक जासूस के बारे में सूचना मिली थी।

कबूल की जसूसी की बात

वहीं मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यूपी एटीएस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। इस दौरान सत्येंद्र सिवाल ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए। लेकिन ये दावा किया गया है कि बाद में उसने जासूसी की बात कबूल कर ली। जिसके बाद उसे यूपी के मेरठ जिसे से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों को देता था लालच

सत्येन्द्र सिवाल ने पूछताछ के दौरान ये खुलासा किया कि वह भारतीय सेना और उसके दिन-प्रतिदिन के कामकाज के बारे में जानकारी लेने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों को पैसों का लालच देता था। इतना ही नहीं सत्येंद्र सीवान पर भारतीय दूतावास, रक्षा मंत्रालय और विदेशी मामलों की महत्वपूर्ण व गोपनीय जानकारी आईएसआई हैंडलर्स के साथ साझा करने का आरोप लगा है।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी पहुंचे बाबा धाम के दर्शन करने, निशिकांत दुबे ने कहा- ऐसा अपमान एक गैर हिंदू ही कर सकता है

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन