लखनऊः देश में बेरोजगारी का आलम यह है कि चपरासी की परीक्षा देने में हाई-क्वालिफाइड युवा भी पीछे नहीं है. ताजा मामला यूपी का है, जहां उत्तर प्रदेश विधानसभा की 367 चपरासी की पोस्ट के लिए कुल 22 लाख आवेदन आए हैं. इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने से विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं. वहीं चपरासी की भर्ती के लिए आवेदन करने वालों की योग्यता जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
दरअसल यूपी विधानसभा में चपरासी पद के लिए आवेदन करने वालों में 356 पीएचडी डिग्री धारक हैं. इतना ही नहीं, इंजीनियरिंग कर चुके आवेदनकर्ताओं की संख्या भी 10 हजार के पार हैं. आवेदन करने वालों में 11 हजार 688 बी. टेक और 1178 एम. टेक डिग्री धारक हैं. डेढ़ लाख ग्रेजुएट युवाओं ने भी चपरासी पद के लिए आवेदन किया है.
गौरतलब है कि इसी विधानसभा में बैठने वाले नेताओं में 12 प्रतिशत अशिक्षित हैं. 33 प्रतिशत मैट्रिकुलेट, 23 प्रतिशत मैट्रिकुलेट से कम और 18 प्रतिशत ग्रेजुएट हैं. वहीं 83 विधायकों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. बताते चलें कि हाल में छत्तीसगढ़ में चपरासी की भर्ती के लिए 84 पदों के लिए 25 हजार लोगों ने आवेदन किया था.
पंजाब के जालंधर शहर में भी जिला अदालतों में चपरासी और सफाई कर्मचारी के 19 पदों पर भर्ती के लिए 9,500 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले ज्यादातर उम्मीदवार आईटी डिप्लोमा धारक, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट थे. इतनी बड़ी संख्या में ओवर क्वालिफाइड लोगों द्वारा चपरासी और सफाई कर्मचारी पदों के लिए आवेदन किए जाने से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकारी विभाग में एक अदद नौकरी पाने के लिए देश में कितनी मारामारी है. ये कड़वी हकीकत देश में बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़ों की पोल खोलने के लिए शायद काफी होगी.
पिता थे सिविल कोर्ट में चपरासी अब बेटी बनी जज, परिवार चाहते हुए भी नहीं दे पा रहा खुशखबरी
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…