Election 2022 मध्यप्रदेश. Election 2022 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश के चुनावी रण में अंतिम प्रचार-प्रसार कर रहे है. हालही में उन्होंने उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िले के ब्लॉक चौखुटिया में एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया और द्वाराहाट से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल शाही को भारी मतों से विजय बनाने […]
मध्यप्रदेश. Election 2022 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश के चुनावी रण में अंतिम प्रचार-प्रसार कर रहे है. हालही में उन्होंने उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िले के ब्लॉक चौखुटिया में एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया और द्वाराहाट से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल शाही को भारी मतों से विजय बनाने के लिए जनता में जोश भरा. भाजपा ने उन्हें प्रदेश में स्टार प्रचारको को सूची में सबसे अव्वल दर्जे पर रखा है. लेकिन इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे सुनकर कांग्रेस की बल्ले-बल्ले हो उठी है.
इस वीडियो को अबतक सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ता ट्विटर पर शेयर कर चुके है. दरअसल इस वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड में बीजेपी की स्थिति को कमजोर बता रहे है. वीडियो में सीएम एक सख्स से बात करते हुए नजर आ रहे है, इसमें वह व्यक्ति सीएम शिवराज से उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति के बारे में पूछता है, जिसके जवाब में वे कहंते है कि उत्तराखंड में बीजेपी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस भाजपा पर निशाना साध रही है और दोनों चुनावी राज्यों में भाजपा की स्थिति पर सवाल खड़े कर रही है.
यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की बेहद कमजोर स्थिति की जानकारी देते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
“बीजेपी तो गई” pic.twitter.com/ucm7vHUyxr
— MP Congress (@INCMP) February 10, 2022
मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की गुरुवार को बोलते बोलते जुबान फिसल गई, जिसमें उन्होंन आगामी पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनवा दी. दरअसल एक कार्यक्रम के दैरान जब परिवहन मंत्री से पांच राज्यों के चुनाव पर सवाल पूछा गया, तब उन्होंने जवाब में कहा कि राम मंदिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के सहयोग से बना है, फिर चाहे गोवा हो, यूपी हो, पंजाब हो, उत्तराखंड या मणिपुर सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी और पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस आएगी। हलाकि जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि उन्होंने गलत बोल दिया, तब उन्होंने कांग्रेस की जगह भाजपा का नाम लेकर फिर हुंकार भरा.