उत्तरप्रदेश. BJP Mla’s resigns उत्तरप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे- वैसे भाजपा में फूट बढ़ रही है. आज औरया से भाजपा विधायक विनय शाक्य, शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा, लखीमपुर खीरी से विधायक बाला प्रसाद अवस्थी और योगी सरकार में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं. प्रदेश में लगातार विधायकों का पार्टी से जाना बीजेपी के सिरदर्द बना हुआ है, दिल्ली में इन इस्तीफा को लेकर लगातार पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष के बीच माथापच्ची जारी है. पार्टी के कोई कदम उठाने से पहले ही कई विधायक बीजेपी का दामन छोड़ रहे है.
धर्म सिंह सैनी स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी मने जाते है और उन्होंने कल ही पार्टी से इस्तीफ़े की बात लोगों के सामने रखी दी थी. बता दें स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी से इस्तीफ़े देने के बाद बताया था कि उनके सम्पर्क में पार्टी के कई विधायक है, जो जल्द भाजपा का दामन छोड़ सकते है. विधायक विनय शाक्य का कहना है कि भाजपा में ना तो कोई काम हो रहा है और ना ही पार्टी में हमें पूर्ण सम्मान मिला है. उन्होंने भाजपा के पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया था कि पार्टी के 5 साल के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं मिला है और ना विकास का अवसर दिया गया है. पार्टी ने प्रदेश में बेरोजगारों, छोटे दर्जे पर काम करने वाले लोगों, किसानो, दलितों और व्यापारियों की घोर उपेक्षा की है. भाजपा के प्रदेश के लोगों के प्रति ऐसे गलत रवैये के कारण मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूँ. स्वामी प्रसाद मौर्य दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों की आवाज है, वे जहां जाएंगे मैं भी उनके पीछे खड़ा रहूंगा।
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…