लखनऊ। देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बहस तेज है. इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा बयान दिया है. बाराबंकी के दौरे पर आए अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज बीजेपी नेताओं द्वारा यूनिफॉर्म सिविल […]
लखनऊ। देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बहस तेज है. इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा बयान दिया है. बाराबंकी के दौरे पर आए अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज बीजेपी नेताओं द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर इसलिए बात हो रही है क्योंकि उनकी सरकार ने जमीनी स्तर पर काम नहीं किया है. अगर भारतीय जनता पार्टी के लोगों रवींद्रनाथ टैगोर को पढ़ लिया होता तो वे ऐसी बात नहीं करते.
वहीं, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने यूसीसी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया है कि वह यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करेंगे. तो पहले बताएं तो सही कि वह क्या लागू करने वाले हैं. विपक्षी पार्टियां भी इस बहस में पड़ती जा रही हैं, लेकिन जब तक इसको लेकर कोई प्रस्ताव सामने नहीं आता है तब तक यह बहस शुरू कैसे होगी. देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए, लेकिन कोर्ट ने यह नहीं बताया है कि ये किन चीजों पर लागू होना चाहिए.
यूसीसी को लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि जब तक इसे लेकर कोई प्रस्ताव सामने नहीं आता है, तब तक इस पर किसी बहस की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के यूनिफॉर्म सिविल कोड को पूरे देश में नहीं लागू किया जा सकता है. इस कानून के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन चर्चाएं खूब चल रही हैं. बता दें कि कपिल सिब्बल ने यह सवाल बीते दिनों भोपाल में पीएम मोदी के यूसीसी को लेकर दिए बयान के बाद पूछा है.
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में भाजपा के ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में यूसीसी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वोट बैंक के भूखे लोग हैं जो तीन तलाक की वकालत करते हैं. भारत के मुसलमान भाई-बहनों को ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल हैं जो उन्हें भड़काकर उनका फायदा उठाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कुछ लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर मुस्लिम भाई-बहनों को भड़का रहे हैं क्या एक ही परिवार में दो तरह के नियम चलते हैं?
यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में पीएम मोदी ने आगे कहा कि लोगों को गलत अफवाह फैलाते हैं कि एक ही परिवार में हर एक के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। वह आगे सवाल करते हैं कि क्या इस तरह परिवार चल पाएगा? उन्होंने आगे कहा कि एक ओर सुप्रीम कोर्ट डंडा चला रही है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग नहीं चाहते हैं. वह आगे कहते हैं कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए देशहित ही सर्वोपरि है जिनके लिए दल से बड़ा देश है.
मोदी सरकार से नाराज हैं लोग, UCC सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश- NCP प्रमुख शरद पवार