UP Accident: हाई स्पीड घर में घुसा ट्रक, पिता-बेटी सहित 3 लोगों की मौत

लखनऊ: यूपी के प्रतापगढ़ में शुक्रवार (21 जुलाई) देर शाम भीषण हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर सराय बहेलिया में ओवरलोड ट्रक एक घर के अंदर घुस गया. इस भयानक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो चुकी थी, जिसकी […]

Advertisement
UP Accident: हाई स्पीड घर में घुसा ट्रक, पिता-बेटी सहित 3 लोगों की मौत

Noreen Ahmed

  • July 22, 2023 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: यूपी के प्रतापगढ़ में शुक्रवार (21 जुलाई) देर शाम भीषण हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर सराय बहेलिया में ओवरलोड ट्रक एक घर के अंदर घुस गया. इस भयानक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो चुकी थी, जिसकी मौत हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो चुकी है. साथ ही इस घटना में घर में बंधी 4 बकरियां भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थीं, जिनकी मौत हो गई है.

इस हादसे में 3 लोगों की मौत

दरअसल इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, वे एक ही परिवार के थे. उनके नाम मो. जब्बार, फातिमा और शाहीन हैं. मो. जब्बार की उम्र 55 साल बताई जा रही है, वह शाहीन का पिता है. वहीं, फातिमा की उम्र 60 साल है, जो रिश्ते में जब्बार की भाभी लगती थी. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक ने पूरे घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं, इस हादसे के बाद ट्रक के चालक और खलासी मौके से भाग रहे थे, लेकिन ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है.

लोगों में भारी आक्रोश

वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है. जिला प्रशासन ने एहतियातन इलाके में भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ मौके पर पहुंचे. वहां पहुंचकर स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद मलबे में घर के 3 लोग दब चुके थे. वहीं जब मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला गया और तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

Advertisement