Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी: कानपुर में भीषण हादसा, पानी के टैंकर से टकराई कार, चपेट में आकर 4 लोगों की मौत

यूपी: कानपुर में भीषण हादसा, पानी के टैंकर से टकराई कार, चपेट में आकर 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: यूपी के कानपुर देहात में बुधवार को एक भयानक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक कार पेड़ों में पानी डाल रहे टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर-इटावा […]

Advertisement
kanpur accident
  • May 18, 2022 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तर प्रदेश: यूपी के कानपुर देहात में बुधवार को एक भयानक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक कार पेड़ों में पानी डाल रहे टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर-इटावा हाईवे पर KTL के पास अकबरपुर में हाईवे के पानी वाले टैंकर से कार की भिड़ंत हो गई।

मृतकों की पुष्टि इस प्रकार है

इस भयावह हादसे में कार सवार तिलक नगर औरैया के आढ़ती राजू पोरवाल उम्र 55, उनके बेटे मयंक पोरवाल उम्र 23, कार चालक अजहर अली उम्र 25 और गोविंद नगर के ज्वेलर्स अरविंद माधव पुरवार उम्र 59 की मौत हो गई। सभी को जिला अस्पताल लाया गया। वहीं, CMO और SDM भी मौके पर मौजूद हैं।

पुलिस मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही मृतक के स्वजनों को हादसे की सूचना दी गई है।इस हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार सवारों को बाहर निकाला व अस्पताल पहुंचाया। जानकारी है कि हादसे के बाद टैंकर लेकर ड्राइवर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement