लखनऊ. कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल और 12वीं कक्षा के छात्र अब टीवी पर दूरदर्शन के जरिए पढ़ाई करेंगे. जल्द ही हाईस्कूल और इंटर क्लास के छात्रों के कोर्स पूरा कराने के लिए दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. यानी लॉकडाउन के दौरान अब छात्र आराम से घर पर टीवी देखते हुए अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस बारे में निर्देश दे दिया है जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली और जल्द ही ये क्लासेज शुरू कर दी जाएंगी.
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के निशातगंज में स्थित स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी में शिक्षकों के लेक्चर को रिकार्ड किया जाएगा और उसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा. ये कक्षाएं सुबह 2 घंटे और शाम 2 घंटे चलेंगी. इसको लेकर जल्द हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा जिसपर पूरी जानकारी दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की हालात काफी खराब तो नहीं हैं लेकिन चिंताजनक जरूर है. सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदियों के हाल फिलहाल में कम होने के कोई आसार नहीं है. ऐमें राज्य सरकार लॉकडाउन की वजह से छात्रों की 10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई का नुकसान नहीं होने देना चाहती है. इसलिए दूरदर्शन पर सीधे प्रसारण की योजना बनाई गए जो जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…