Advertisement

पीएम मोदी की मां हीरा बा की अनदेखी तस्वीरें, जिन्होंने जीता लोगों का दिल

PM Modi: पीएम मोदी की माँ हीरा बा का आज अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में इंतकाल हो गया। ख़बर के मुताबिक़, मंगलवार को उन्हें साँस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देश के तमाम लोग हीरा बा के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे […]

Advertisement
पीएम मोदी की मां हीरा बा की अनदेखी तस्वीरें, जिन्होंने जीता लोगों का दिल
  • December 30, 2022 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

PM Modi: पीएम मोदी की माँ हीरा बा का आज अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में इंतकाल हो गया। ख़बर के मुताबिक़, मंगलवार को उन्हें साँस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देश के तमाम लोग हीरा बा के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हीराबेन मोदी 18 जुलाई को 100 साल की हुई थी. अपनी माँ से जन्मदिन पर मिलने मोदी हर बार जाते थे. अपनी माँ के पैर छू कर दुआएं लेते थे

 

"ईद पर अब्बास के लिए पसंदीदा पकवान भी बनाती थीं मेरी माँ" - PM मोदी

 • इस तस्वीर में माँ और बेटे के बीच का प्यार, रिश्ता और एहतेराम साफ़ तौर पर नज़र आ रहा है. पीएम मोदी अपनी माँ के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

 

• यह तस्वीर करीब एक दहाई पहली की होगी जिसमें पीएम मोदी अपनी माँ के साथ इत्मीनान से बैठे हैं और मोदी के हाथ में श्रीमद्भगवतगीता भी नज़र आ रही है.

 

 


• यह तस्वीर भी अपने आप में ही खास है जिसमें पीएम मोदी अपनी माँ को बाग़ की सैर करा रहे हैं. माँ हीराबेन बेहद खुश नज़र आ रही है. ससथ ही पीएम मोदी की माँ अपने हाथों से पानी पिला रही है.

 

• यह तो पीएम मोदी और उनकी माँ की बेहद पुरानी तस्वीरों की याद हैं. पीएम मोदी अपनी माँ के साथ किसी कार्यक्रम में नज़र आ रहे हैं और गले में फूलों की माला पहने हुए नज़र आ रहे हैं.

 

• हीरा बा का अंतिम संस्कार पूरा

पीएम नरेंद्र मोदी के माँ का अंतिम संस्कार विधिवत पूरा किया जा चुका है. उनकी चिता को पहले उनके बड़े बेटे सोमभाई ने मुखाग्नि दी है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर बाकी भाइयों ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement