Unnao Rape Victim Injured In Car Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता रविवार को एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गई, वहीं पीड़िता की चाची और मौसी की इस घटना में मौत हो गई. रविवार को रायबरेली मेंं पीड़िता की कार और ट्रक की टक्कर हो गई. पीड़िता को गंभीर हालत में लखनऊ में एडमिट कराया गया है. समाजवादी पार्टी ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है.
लखनऊ. उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता रविवार को एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गई, वहीं पीड़िता की चाची और मौसी की इस घटना में मौत हो गई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पीड़िता की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है रायबरेली जिले के अतरुआ गांव में ट्रक और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए. रेप पीड़िता को गंभीर हालत में लखनऊ के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. वहीं पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. वहीं समाजवादी पार्टी ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार ने कहा है कि पीड़ित पक्ष चाहे तो हम सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं. यूपी पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक जांच के बाद सीबीआई जांच पर फैसला किया जाएगा.
उन्नाव रेप कांड में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप हैं. बता दें कि इससे पहले रेप पीड़िता के पिता की ज्युडिशियल कस्टडी में मौत हो गई थी. पीड़िता ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी. रायबरेली में हुए इस भीषण सड़क हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत रविवार को ही हो गई थी. पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर बनी हुई है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल लखनऊ पहुंच चुकी हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल उठाए हैं. प्रियंका गांधी ने लिखा- उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है. इस केस में चल रही सीबीआई जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक बीजेपी में क्यों है? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढ़िलाई क्यों. इन सवालों के जवाब बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा यह हादसा नहीं जान से मारने का षड़यंत्र लग रहा है, सुप्रीम कोर्ट से की मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की अपील
उन्नाव रेप पीड़िता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्क्र प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वंय व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं। मा. सुप्रीम कोर्ट को इसका संझान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।
— Mayawati (@Mayawati) July 29, 2019
#Unnao बलात्कार पीड़िता के साथ सड़कदुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है।
इस केस में चल रही CBI जाँच कहाँ तक पहुँची? आरोपी विधायक अभी तक भाजपा में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों?
इन सवालों के जवाब बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 29, 2019
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रूल 267 के तहत राज्यसभा में उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट पर चर्चा का नोटिस दिया है
AAP MP Sanjay Singh has given Notice on Suspension of Business in Rajya Sabha under rule 267 over Unnao rape victim's accident. pic.twitter.com/tCEAkbI9ff
— ANI (@ANI) July 29, 2019
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा- हम इस हादसे की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. हम यह मुद्दा लोकसभा में शून्य काल में उठाएंगे. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद भी इस मुद्दे को अपर हाउस में उठाएंगे.
Akhilesh Yadav, Samajwadi Party (SP) MP, to ANI: We are demanding CBI investigation in Unnao accident and I will raise the issue in Zero Hour in Lok Sabha. Samajwadi Party (SP) Rajya Sabha MPs will raise the issue in the House also. (file pic) pic.twitter.com/ckvX2yz8F3
— ANI (@ANI) July 29, 2019
Unnao rape case: Victim and 2 others injured after the vehicle they were travelling in, collided with a truck in Raebareli. More details waited. pic.twitter.com/n26TGoxpcK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 28, 2019
मृतक वकील का नाम महेंद्र सिंह है. मृतक के जूनियर एडवोकेट विमल कुमार यादव ने रविवार शाम बताया कि बीजेपी एमएलए पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता रविवार को अपनी चाची और महेंद्र सिंह के साथ अपने चाचा से मिलने रायबरेली स्थित जेल जा रही थी, तभी रास्ते में उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें पीड़िता गंभीर रूप से जख्मी हो गई और उनकी चाची और वकील की मौत हो गई.
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1155478101243117569
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शोक संवेदना जताते हुए कहा है कि रायबरेली में उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों की सड़क हादसे में मृत्यु हृदयघाती घटना. शोकाकुल परिवार के प्रति पूरी संवेदना! घायल पीड़िता के हर संभव उपचार एवं सुरक्षा सुनिश्चित करें रायबरेली के डीएम. मामले की CBI जांच और मुआवजे का ऐलान हो.
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, हम निष्पक्ष जांच करेंगे. शुरुआती जांच से संकेत मिलते हैं कि यह एक हादसा है जो ट्रक की तेज गति की वजह से हुआ. ट्रक के ड्राइवर और मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अगर पीड़िता के परिवार वाले मांग करेंगे तो हम इस मामले को सीबीआई को सौंप देंगे.
UP DGP OP Singh on Unnao rape survior:We'll conduct a fair&free probe.Primary probe suggests it was purely an accident due to an overspeeding truck. Truck driver&owner have been arrested. If the family demands a CBI inquiry into the case, we'll hand over the case to CBI. pic.twitter.com/rhXgb34YHw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 29, 2019
उल्लेखनीय है कि उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने पिछले साल अप्रैल में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी की थी. बाद में सीबीआई ने पीड़िता के लगाए गए आरोपों पर सेंगर के खिलाफ बलात्कार के आरोपों की पुष्टि की थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर ने 4 जून 2017 को अपने आवास पर उसका रेप किया था.