उन्नाव रेप केस: रोते-रोते बोली पीड़िता- मुझे इंसाफ कैसे मिलेगा और हो गई बेहोश

उन्नाव रेप केस में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इस मामले में पीड़िता ने कहा कि मुझे किसी पर विश्वास नहीं है. पीड़िता मीडिया से बातचीत करते करते बेहोश हो गई.

Advertisement
उन्नाव रेप केस: रोते-रोते बोली पीड़िता- मुझे इंसाफ कैसे मिलेगा और हो गई बेहोश

Aanchal Pandey

  • April 12, 2018 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उन्नाव रेप मामले में पीड़िता का बयान सामने आया है. पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘उसे अब किसी पर विश्वास नहीं है. मेरे साथ इतना कुछ हो जाने के बाद और मेरे पिता हत्या की बाद, मैं एक ही सवाल सबसे पूछना चाहती हूं कि मुझे इंसाफ कैसे मिलेगा? मेरे पिता की हत्या के बाद मुझे डर सता रहा है कि ये लोग मेरे चाचा (पिता के भाई) की जान को भी खतरा है.’ इस दौरान पीड़िता बयान देते-देते बेहोश हो गई.

लगातार बढ़ते दबाव के बाद गुरुवार को आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके साथियों पर एफआईआर दर्ज हो गई है. इस केस में पुलिस ने 363, 366, 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर किया है. इस मामले में पीड़िता के चाचा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर ये एफआईआर पहले ही दर्ज हो जाती तो उनके भाई (पीड़िता के पिता) आज जिंदा होते. पीड़िता ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे किसी पर भरोसा नहीं है. मैंने इतनी चोंटें खाई हैं मेरे पिता की हत्या कर दी गई इसके बाद भी मुझसे क्यों सवाल किये जा रहे हैं.

उन्नाव रेप केस में भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद यूपी पुलिस और राज्य के गृह सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेस में यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जांच रिपोर्ट सीबीआई को भेज दी है. गौरतलब है कि यूपी के उन्नाव में बीजेपी के एक विधायक कुलदीप सेंगर, उसके भाई और उसके सहयोगियों पर लड़की से रेप करने का आरोप है. साथ ही आरोप है कि पीड़िता के पिता के हिरासत में लिया और उसकी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई.

उन्नाव रेप केस : BJP विधायक कुलदीप सेंगर सरेंडर किए बगैर लौटे, 3 डॉक्टर और 1 CO सस्पेंड

उन्नाव रेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ दर्ज होगा केस, सीबीआई करेगी जांच

Tags

Advertisement