लखनऊ. उन्नाव रेप मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पहली बार बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है और मेरा मानना है कि सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार भी कर लिया है. हमारी सरकार इस पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगी, चाहे आरोपी कितना ही प्रभावशाली हो. उसे बख्शा नहीं जाएगा.
इस मामले के सामने आने के बाद विपक्ष बीजेपी सरकार पर चौतरफा हमले कर रहा है. आरोपी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग लंबे समय से उठ रही थी. गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी योगी आदित्यनाथ सरकार से पूछा था कि वह बताए कि आरोपी विधायक की गिरफ्तारी कब होगी. हालांकि गुरुवार देर शाम सीबीआई ने विधायक को हिरासत में ले लिया. विधायक से सीबीआई कार्यालय में पूछताछ की जा रही है.
सीबीआई टीम ने एसआईटी को भी तलब किया है, उन्हें इस मामले में जुड़े अब तक के दस्तावेज सौंपेंगी. भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. सूत्रों के मुताबिक, कुलदीप सिंह सेंगर से सुबह पांच बजे से ही पूछताछ चल रही है. पूछताछ के दौरान सही जानकारी नहीं मिलने पर सीबीआई उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई आज ही उन्हें रिमांड पर लेने के लिए अदालत में पेश कर सकती है.
उच्च न्यायालय ने पुलिस की निष्क्रियता और अभियुक्तों को बचाने की कोशिश पर तल्ख टिप्पणी करते हुए गुरुवार को कहा था कि इस मामले से साफ है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है, जिसे शुक्रवार दोपहर दो बजे सुनाया जाएगा.
उन्नाव रेप केस: आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को CBI ने हिरासत में लिया
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…
Taliban India Pakistan Airstrikes: भारत ने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने…
सुप्रीम कोर्ट ने आज 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से…
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…