आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को गुरुवार रात सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
लखनऊ. उन्नाव रेप मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पहली बार बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है और मेरा मानना है कि सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार भी कर लिया है. हमारी सरकार इस पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगी, चाहे आरोपी कितना ही प्रभावशाली हो. उसे बख्शा नहीं जाएगा.
इस मामले के सामने आने के बाद विपक्ष बीजेपी सरकार पर चौतरफा हमले कर रहा है. आरोपी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग लंबे समय से उठ रही थी. गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी योगी आदित्यनाथ सरकार से पूछा था कि वह बताए कि आरोपी विधायक की गिरफ्तारी कब होगी. हालांकि गुरुवार देर शाम सीबीआई ने विधायक को हिरासत में ले लिया. विधायक से सीबीआई कार्यालय में पूछताछ की जा रही है.
सीबीआई टीम ने एसआईटी को भी तलब किया है, उन्हें इस मामले में जुड़े अब तक के दस्तावेज सौंपेंगी. भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. सूत्रों के मुताबिक, कुलदीप सिंह सेंगर से सुबह पांच बजे से ही पूछताछ चल रही है. पूछताछ के दौरान सही जानकारी नहीं मिलने पर सीबीआई उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई आज ही उन्हें रिमांड पर लेने के लिए अदालत में पेश कर सकती है.
उच्च न्यायालय ने पुलिस की निष्क्रियता और अभियुक्तों को बचाने की कोशिश पर तल्ख टिप्पणी करते हुए गुरुवार को कहा था कि इस मामले से साफ है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है, जिसे शुक्रवार दोपहर दो बजे सुनाया जाएगा.
Investigation has been handed over to the CBI. I believe the CBI would have arrested the MLA also. Our government will not compromise on this, no matter how influential the accused is, he will not be spared: UP Chief Minister Yogi Adityanath on #Unnao rape case pic.twitter.com/XHuQLgn2E1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2018
उन्नाव रेप केस: आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को CBI ने हिरासत में लिया