Unnao Rape Case: उन्नाव रेप केस आरोपी पूर्व बीजेपी नेता और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सीबीआई ने तीस हजारी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट पर कोर्ट ने आरोपी विधायक, शशि सिंह समेत सभी आरोपियों के नाम पर प्रोडक्शन वारंट जारी कर 5 अगस्त दोपहर 12 बजे पेश होने का फरमान सुनाया है.
नई दिल्ली. उन्नाव रेप केस पीड़िता के ट्रक से एक्सीडेंट के बाद मुख्य आरोपी और योगी आदित्यनाथ सरकार में विधायक कुलदीप सिंग सेंगर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसपर अदालत ने कुलदीप सिंह, शशि सिंह समेत सभी आरोपियों के नाम पर प्रोडक्शन वारंट जारी कर 5 अगस्त दोपहर 12 बजे पेश होने का आदेश जारी किया है. साथ ही कोर्ट ने कुछ आरोपियों को 6 अगस्त के दिन पेशी के लिए बुलाया है. दूसरी ओर सीबीआई की चार अफसरों की टीम मामले की तह तक जांच करते हुए आरोपी विधायक से पूछताछ के लिए सीतापुर जेल पहुंची.
सीतापुर जेल में विधायक कुलदीप सेंगर से मुलाकात से पहले सीबीआई ने फॉरेंसिंक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान सीबीआई के साथ एसओजी और सर्विलांस की टीम भी मौजूद रही. सीबीआई टीम मामले की अच्छी तरह जांच के लिए रिक्रिएशन का सहारा भी ले रही है.वहीं विधायक सेंगर से जेल में मिलने से पहले सीबीआई की टीम ने पीड़िता के परिजनों से भी बयान लिए हैं.
Delhi's Tis Hazari Court has also issued production warrant against some other accused, asking them to be present in the court on 6 August. https://t.co/QbnkNo6MtJ
— ANI (@ANI) August 3, 2019
वहीं शुक्रवार को भाजपा से निलंबित आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के नाम तीन हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए. पीड़ित पक्ष की मांग के बाद पिछले 15 महीनों से लाइसेंस रद्द होने की कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट के कोर्ट में चल रही थी. बीते दिनों हुए पीड़िता के एक्सीडेंट के बाद मामला फिर गर्मा गया और आरोपी विधायक के हथियारों की चर्चा ने जोर पकड़ा. जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार पांडेय ने विधायक सेंगर के नाम सिंगर बैरल बंदूक, एक राइफल और एक रिवॉलवर का लाइसेंस रद्द कर दिया.