Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उन्नाव गैंगरेप: बैरिया बीजेपी विधायक का बेतुका बयान, ‘3 बच्चों की मां के साथ कोई रेप नहीं कर सकता’

उन्नाव गैंगरेप: बैरिया बीजेपी विधायक का बेतुका बयान, ‘3 बच्चों की मां के साथ कोई रेप नहीं कर सकता’

सुरेंद्र सिंह ने रेप की घटना को प्रायोजित बताते हुए कहा कि मनोवैज्ञानिक आधार पर कह सकता हूं कि कोई भी तीन चार बच्चों की मां से दुष्कर्म नहीं कर सकता है. यह कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ षड़यंत्र है. सुरेंद्र सिंह, बैरिया बीजेपी विधायक

Advertisement
सुरेंद्र सिंह, बैरिया बीजेपी विधायक
  • April 11, 2018 11:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उन्नाव रेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में बलिया के बैरिया बीजेपी विधायक आ गए हैं. लेकिन इस दौरान बैरिया बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने विवादित बयान दिया है. सुरेंद्र सिंह का कहना है कि तीन बच्चों की मां के साथ कोई बलात्कार नहीं कर सकता है. सुरेंद्र सिंह का कहना है कि शादीशुदा महिला से गैंगरेप असंभव है और उनकी पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर को फंसाया जा रहा है.

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने दावा किया कि घटना के समय कुलदीप सिंह सेंगर घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि महिला उत्पीड़न और हरिजन उत्पीड़न के नाम पर लग रहा है कि पूरा समाज उत्पीड़ित हो जाएगा. रेप की घटना को प्रायोजित बताते हुए कहा कि मनोवैज्ञानिक आधार पर कह सकता हूं कि कोई भी तीन-चार बच्चों की मां से दुष्कर्म नहीं कर सकता. वहीं, उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता के चाचा का कहना है कि मैं शुरुआत से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं.


बता दें कि बलिया के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप है कि उन्होंने एक युवती से दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता के पिता को विधायक के भाई अतुल सेंगर और समर्थकों द्वारा पीटा गया. जिसके बाद रेप पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर योगी सरकार की लगातार किरकिरी हो रही है.

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता बोली- डीएम ने परिवार समेत होटल के कमरे में किया था कैद

उन्नाव रेप केस: राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, कहा- महिलाओं पर अत्याचार के लिए भी उपवास रखेंगे क्या?

Tags

Advertisement