उन्नाव. उन्नाव गैंगरेप मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा बांगरमऊ सीट से आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी विधायक को उनके लखनऊ स्थित आवास से सुबह करीब 4.30 बजे हिरासत में लिया गया. जिसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने आरोपी बीजेपी विधायक से पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी की आज सीबीआई कोर्ट में पेशी हो सकती है. सीबीआई ने आरोपी विधायक के खिलाफ 3 मामले दर्ज कर लिये हैं.
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा सिफारशे मंजूर करते हुए इस केस को सीबीआई को सौंपा गया. इस केस में हाईकोर्ट ने भी सवत: संज्ञान लेते हुए विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के मामले में रिपोर्ट मांगी थी और 12 अप्रैल को सुनवाई की तारीख रखी गई थी. उन्नाव रेप केस मामले में गुरुवार को बढ़ते दबाव के बाद विधायक और उसके सहयोगियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. बुधवार देर रात उन्नाव के माखी थाने में आरोपी विधायक के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया. धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
मीडिया से बातचीत में पीड़िता ने आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा था कि अब उसे किसी पर विश्वास नहीं है. ‘लोग मुझ पर ही सवाल उछा रहे हैं. मेरे पिता की हत्या करने के बाद और मुझे इतनी चोटों पहुंचाने के बाद भी आरोप गिरफ्तार नहीं हुआ है, मुझे डर है कि ये लोग मेरे चाचा को भी न मरवा दें.’ वहीं पीड़िता के चाचा ने कहा था कि ‘मामले की जांच पहले हो चुकी होती तो उनके भाई (पीड़िता के पिता) की हत्या नहीं हुई होती.’
कांग्रेस का आरोप, महाराष्ट्र की स्कूली किताबों में विपक्ष की बुराई और भाजपा की तारीफ
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…