नई दिल्ली. उन्नाव गैंगरेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को रविवार शाम सीतापुर जेल से दिल्ली लाया गया है. सेंगर की दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सोमवार को पेशी है. कुलदीप सिंह सेंगर के साथ उन्नाव केस में सह आरोपी शशि सिंह को भी दिल्ली लाया जा रहा है. सीतापुर से निकलते वक्त कुलदीप सिंह सेंगर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोप लगाना बहुत आसान है. मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है और फंसाया गया है. साथ ही मुझे सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट और भगवान पर भरोसा है.
कुलदीप सेंगर ने कहा, मैं बीजेपी का कार्यकर्ता था और जिस दल में रहता हूं बहुत ईमानदारी से रहता हूं. मुझे सब पर भरोसा है. सब राजनीतिक साजिश है. मेरी भगवान से कामना है कि वो (उन्नाव रेप पीड़िता और उनकी वकील) ठीक हो जाएं.
इससे पहले रविवार को सीबीआई ने कुलदीप सिंह सेंगर और उसके साथियों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की. साथ ही सह आरोपी शशि सिंह के बेटे नवीन सिंह को भी उसके घर से गिरफ्तार किया. सीबीआई की टीम उन्नाव रेप पीड़िता के गांव पहुंची और विधायक के घर की तलाशी ली.
दूसरी तरफ सीबीआई ने पीड़िता के चाचा की ओर से साजिश के तहत दुर्घटना कराने के मामले में सभी 9 आरोपियों को लखनऊ तलब किया है. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद सीबीआई उन्नाव रेप मामले की भी इसके साथ ही जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि सीबीआई ने भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से शनिवार को सीतापुर जेल में जाकर पूथताछ की दई थी. इसके बाद सीबीआई की एक चार सदस्यीय टीम शनिवार को भी उन्नाव पीड़िता के गांव में जांच के लिए गई थी.
गौरतलब है कि बीती 28 जुलाई को रायबरेली में तेज रफ्तार ट्रक ने पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में कार सवार पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई. वहीं पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे. फिलहाल दोनों का इलाज लखनऊ अस्पताल में चल रहा है.
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…