उन्नाव रेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक ने बुधवार देर रात हाईवोल्टेज ड्रामा रचा. पहले तो एसएसपी हाउस सरेंडर गए लेकिन बगैर आत्मसमर्पण के ही वापस लौट आए. मीडिया के पूछने पर कहा कि मैं भगौड़ा नहीं हूं. इस मामले में 3 डॉक्टर समेत 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
लखनऊ. उन्नाव में गैंगरेप करने और पीड़िता के पिता की हत्या के मामले ने यूपी सरकार ने CBI जांच के आदेश दिए हैं. वहीं पीड़िता के पिता के इलाज में लापरवाही बरतते हुए 2 डॉक्टर समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्नाव मामले में मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने बुधवार रात हाईवोल्टेड ड्रामा रचा. देर रात एसएसपी आवास पहले तो सरेंडर करने पहुंचे लेकिन विधायक बिना आत्मसमर्पण किये ही वापस आ लौट आए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर राजनीतिक दबाव के चलते एसएसपी आवास पहुंचे थे. लेकिन मीडिया से बातचीत में सेंगर ने कहा कि ‘मैं आरोपी नहीं हूं मुझ पर बेबुनियादी आरोप लगाए जा रहे हैं. मैं भगौड़ा नहीं हूं, इसीलिए एसएसपी आवास गया था. मुझे जब भी पुलिस जांच के लिए बुलाएगी मैं जरूर जाऊंगा. विधायक ने आगे कहा कि लेकिन मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. हमारी पार्टी और शासन का जो निर्देश होगा मैं उसी आधार पर काम करूंगा.’
वहीं पीड़िता के पिता के इलाज में लापरवाही बरतने के मामले में 2 डॉक्टर और एक सीओ को निलंबित कर दिया है. जिला अस्पताल के 2 मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर डीके द्विवेदी, डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय और सीओ सफीपुर कुंवर बहादुर सिंह को सस्पेंड कर दिया है. SIT रिपोर्ट में इन डॉक्टर की लापरवाही सामने आई. बता दें कि ये मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है जिसके चलते आरोपी बीजेपी विधायक के लिए मुसीबते बढ़ती जा रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद बुधवार को स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया. इस टीम की पहली रिपोर्ट आ चुकी है.
Decisions of UP govt on Unnao rape case: FIR to be lodged under appropriate sections considering allegations of rape on Kuldeep Sengar&others. Case to be handed over to CBI for further investigation. 2 doctors & 1 CO to be suspended. Family of victim to be given adequate security pic.twitter.com/uKEQj6tNIn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 11, 2018
#WATCH: Unnao rape case: BJP MLA Kuldeep Singh Senger on reaching SSP office, says 'Aap (media) jahan kaho wahin chalen. Apke channel mai chal kar baithen. Main channel ke saathiyon ke kehne se yaha aaya hoon. Channel ke saathi jahan par kahenge wahan chaloonga. Namaste' pic.twitter.com/i4W70qPSUq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 11, 2018
उन्नाव रेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ दर्ज होगा केस, सीबीआई करेगी जांच
बीजेपी विधायक संगीत सोम पर 53 लाख हड़पने का आरोप, पीड़ित ने दी खुदकुशी की धमकी