लखनऊ. उन्नाव में गैंगरेप करने और पीड़िता के पिता की हत्या के मामले ने यूपी सरकार ने CBI जांच के आदेश दिए हैं. वहीं पीड़िता के पिता के इलाज में लापरवाही बरतते हुए 2 डॉक्टर समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्नाव मामले में मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने बुधवार रात हाईवोल्टेड ड्रामा रचा. देर रात एसएसपी आवास पहले तो सरेंडर करने पहुंचे लेकिन विधायक बिना आत्मसमर्पण किये ही वापस आ लौट आए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर राजनीतिक दबाव के चलते एसएसपी आवास पहुंचे थे. लेकिन मीडिया से बातचीत में सेंगर ने कहा कि ‘मैं आरोपी नहीं हूं मुझ पर बेबुनियादी आरोप लगाए जा रहे हैं. मैं भगौड़ा नहीं हूं, इसीलिए एसएसपी आवास गया था. मुझे जब भी पुलिस जांच के लिए बुलाएगी मैं जरूर जाऊंगा. विधायक ने आगे कहा कि लेकिन मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. हमारी पार्टी और शासन का जो निर्देश होगा मैं उसी आधार पर काम करूंगा.’
वहीं पीड़िता के पिता के इलाज में लापरवाही बरतने के मामले में 2 डॉक्टर और एक सीओ को निलंबित कर दिया है. जिला अस्पताल के 2 मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर डीके द्विवेदी, डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय और सीओ सफीपुर कुंवर बहादुर सिंह को सस्पेंड कर दिया है. SIT रिपोर्ट में इन डॉक्टर की लापरवाही सामने आई. बता दें कि ये मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है जिसके चलते आरोपी बीजेपी विधायक के लिए मुसीबते बढ़ती जा रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद बुधवार को स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया. इस टीम की पहली रिपोर्ट आ चुकी है.
उन्नाव रेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ दर्ज होगा केस, सीबीआई करेगी जांच
बीजेपी विधायक संगीत सोम पर 53 लाख हड़पने का आरोप, पीड़ित ने दी खुदकुशी की धमकी
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान…
बांसुरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अभी तक इमामों और मौलवियों…
चर्चा है कि बांग्लादेशी कट्टरपंथी अब देश के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख को जबरन हटा…
अशोक गहलोत ने कहा कि मनमोहन सिंह जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका…
अगर आप भी रिलायंस जियो या भारती एयरटेल के महंगे मोबाइल रिचार्ज से तंग आ…
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप…