लखनऊ. उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीबीआई ने पीड़िता के पिता की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पांच लोगों के खिलाफ यह चार्जशीट दाखिल की है. इसके साथ ही नामजद किए गए एक आरोपी शैलू को सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है. वहीं विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई के खिलाफ भी सीबीआई ने चार्जशीट लगाई है.
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में नामजद विनीत, बउआ, सोनू के साथ सुमन सिंह उर्फ शशि प्रताप सिंह और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है. विवेचक अनिल कुमार ने सीबीआई की रोशनउद्दौला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. रविवार को इस मामले की विवेचना के 90 दिन पूरे हो रहे हैं.
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां ने अपने पति की हत्या के मामले में माखी थाने में पांच आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. उन्नाव गैंगरेप मामले में काफी हंगामे के बाद तफ्तीश शुरू की गई थी. यूपी सरकार की सिफारिश पर मामला सीबीआई को सौंपा गया था. सीबीआई ने इससे पहले पीड़िता द्वारा लगाए आरोपों की पुष्टी की थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि 4 जून 2017 को बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसका रेप किया था जबकि उसकी सहयोगी महिला शशि कमरे के बाहर निगरानी कर रही थी.
मामला सीबीआई के हवाले किए जाने के बाद कुलदीप सिंह सेंगर, शशि सिंह और अन्य आरोपियों को 13-14 अप्रैल 2018 को गिरफ्तार किया था. कुलदीप सिंह सेंगर सीतापुर जेल में है जो कि पीड़िता की मांग पर उन्नाव जेल से शिफ्ट किया गया है. पीड़िता ने हाई कोर्ट में अपील दायर कर विधायक को उन्नाव से सीतापुर जेल शिफ्ट करने की मांग की थी. यह अपील अभी पेंडिंग में है इससे पहले ही प्रशासन ने कुलदीप सेंगर को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया है.
5 साल तक 7 लोगों से गैंगरेप का शिकार होती रही नाबालिग, शादी के बाद पति ने इंसाफ की खातिर उठाई आवाज
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…