Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उन्नाव गैंगरेप पीड़िता बोली- डीएम ने परिवार समेत होटल के कमरे में किया था कैद

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता बोली- डीएम ने परिवार समेत होटल के कमरे में किया था कैद

उन्नाव में गैंगरेप का शिकार हुई 18 वर्षीय युवती ने कहा है कि डीएम ने उसे और उसके परिवार को एक होटल में कैद किया हुआ था. उसने कहा कि उसे वहां पानी तक नहीं दिया गया.

Advertisement
  • April 11, 2018 7:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. यूपी के उन्नाव में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा 18 वर्षीय यूवती के बलात्कार के मामले में पीड़िता ने बुधवार को डीएम पर आरोप लगाया है कि वे उन्हें और उनके परिवार को होटल के कमरे में कैद कर लिया था. पीड़िता और उसका परिवार उस समय होटल के एक कमरे में थे जब उसके पिता को विधायक के भाई द्वारा पीटकर मार दिया गया. एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में पीड़िता ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय दिलाने की अपील की है. जिलाध्यक्ष ने हमें होटल के कमरे में कैद किया हुआ था जहां पानी तक नहीं दिया गया. मैं बस गुनाहगारों को सजा दिलाना चाहती हूं.

युवती ने कहा कि बंगामऊ के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने पिछले साल अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसका बलात्कार किया था. साथ ही उसने पुलिस पर शिकायत न दर्ज करने का आरोप भी लगाया था. युवती ने कहा कि पुलिस ने बाद में दर्ज की गई शिकायत में कुलदीप सिंह सेंगर का नाम नहीं लिखा था.

बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर युवती ने सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर रविवार को आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी. बुधवार को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मंगलवार को विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर को युवती के पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. बता दें कि पीड़िता के पिता  को थाने में बंद करके उनके साथ मारपीट की गई जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

उन्नावः रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का भाई गिरफ्तार

उन्नाव रेप केस: पीड़िता के पिता ने मरने से पहले सुनाई आपबीती, कहा- मुझे विधायक के भाई ने बुरी तरह पीटा

Tags

Advertisement