Unlock 3 Guidelines: कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते आंकड़ों के बीच नरेंद्र मोदी सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. गृहमंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत मिल गई है. साथ ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी खत्म कर दिया है. मेट्रो, रेल और सिनेमाघरों में पहले की ही तरह पाबंदी जारी रहेगी.
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस साफतौर पर कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम सोशल डिस्टेसिंग के साथ किए जाएंगे. इसके साथ ही सभी को अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनना को पालन करना होगा. गृहमंत्रालय ने गाइडलाइंस जारी करते हुए बताया है कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.
इसके साथ ही सरकार ने वंदेभारत मिशन के तहत एक निश्चित संख्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा की इजाजत दी है. अंतर्राष्ट्री उड़ानों पर फैसला सरकार बाद में करेगी. मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, अंसेबली हॉल बंद रहेंगे. कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा. सरकार की ओर से जो भी छूट दी गई है वह कंटेनमेंट जोन से बाहर आने वाली जगहों के लिए हैं. कंटेनमेंट जोन में पहले ही की तरह पाबंदिया जारी रहेंगी.
गृहमंत्रालय की ओर से 65 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले, बीमारियों से जूझ रहे लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने की ही सलाह दी गई है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना पहले की तरह अनिवार्य रहेगा. शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं होगी. अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी.
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…