Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान में अनोखा विवाह, बैलगाड़ी पर दूल्हा, ऊंट पर बाराती

राजस्थान में अनोखा विवाह, बैलगाड़ी पर दूल्हा, ऊंट पर बाराती

जयपुर: राजस्थान के दौसा जिले में अनोखी शादी इन दिनों खूब चर्चा में है. दरअसल, यहां बैलगाड़ी पर दूल्हा, ऊंट और घोड़ों पर बाराती जब सड़क पर निकली तो लोग दंग रह गए. बैलगाड़ियों और ऊंट-घोड़ों से पहुंची बारात को देखने के लिए लोगों का भीड़ एकठ्ठा हो गई। आपने कई शादियों में देखा होगा […]

Advertisement
Anokhi Baraat
  • April 2, 2023 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान के दौसा जिले में अनोखी शादी इन दिनों खूब चर्चा में है. दरअसल, यहां बैलगाड़ी पर दूल्हा, ऊंट और घोड़ों पर बाराती जब सड़क पर निकली तो लोग दंग रह गए. बैलगाड़ियों और ऊंट-घोड़ों से पहुंची बारात को देखने के लिए लोगों का भीड़ एकठ्ठा हो गई।

आपने कई शादियों में देखा होगा कि दूल्हा हेलीकॉप्टर या लग्जरी गाड़ियों को बारात लेकर पहुंचते है. वहीं दौसा के लालसोट में एक शादी इन दिनों आसपास के इलाकों में खूब चर्चा हो रही है. इस शादी में जब दुल्हन के घर ऊंट-घोड़ों से बारात पहुंची तो इसे देखने के लिए काफी लोग पहुंचे।

पूरे साज बाज के साथ निकली बारत

दुल्हन के घरवालों को उम्मीद थी कि दूल्हे और बारातियों शानदार गाड़ियों से पहुंचेगे, लेकिन दुल्हन के घर जब बारात बैलगाड़ियों और ऊंट-घोड़ों से पहुंची तो सभी लोग देखते रह गए. दरअसल, दौसा जिले के अमराबाद निवासी भामाशाह प्रहलाद मीना ने अपने बेटे विनोद की बारात ऊंट, घोड़ों और बैलगाड़ियों पर निकालें, जिसमें 7 बैलगाड़ियां, 10 ऊंट, 10 घोड़े और आठ ऊंटगाड़ियां पर बाराती सवार थे और इस बारात को अमराबाद से रायमलपूरा पहुंचने में करीब 3 घंटे लग गए। डीजे के साथा बाराती ऊंट गाड़ियों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे।

दूल्हे के पिता ने दिया यह जवाब

कहा जा रहा है कि शादी में विनोद के घरवालों ने दहेज नहीं लिया और सभी व्यवस्था खुद ही किए. दूल्हे के पिता प्रहलाद मीणा गुजरात ने कहा कि पहले बैलगाड़ी पर ही बारात आती-जाती थी, लेकिन समय के अनुसार सबकुछ बदल गया है. इसलिए युवाओं के बीच इस परंपरा को वापस लाने के लिए ये तरीका अपनाया है .

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement