इस गांव में अनोखा रिवाज, हर मर्द करता है 2 शादियां, बड़े प्यार से रहती हैं सौतनें

नई दिल्ली: भारत में अलग-अलग रस्मों और रिवाज देखने को मिलते हैं, यहां अलग-अलग जगहों पर लोगों की परम्पराएं और मान्यताएं बदल जाती है. भारत देश में शादी-ब्याह के बंधन को पवित्र माना जाता है. कहते हैं कि एक बार शादी हो जाए तो जोड़ा सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के बंधन जुड़ जाते है.

वैसे तो हिंदू धर्म में एक ही शादी की इजाजत है, भारत देश में एक से अधिक शादियां करना कानून अपराध माना जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि भारत में एक ऐसा भी गांव है, जहां हर मर्द ने दो शादियां कर रखी है. ये गांव राजस्थान में है और इस गांव का नाम “रामदेयो की बस्ती” है. इस गांव के जितने भी बुजुर्गों है सबने दो-दो शादियां कर रखी है और इसके पीछे रहस्य भी है.

एक साथ रखते हैं दो बीवी

राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेयो की बस्ती में हर मर्द ने दो शादियां कर रखी है, यहां दोनों बीवियां एक साथ बहनों की तरह रहती हैं वो एक ही छत के नीचे रहती हैं. गांव वालों का कहना है कि दो शादी की वजह से यहां कभी लड़ाइयां नहीं होती. बीवियां प्रेम से बहनों की तरह रहती हैं और आपसी सहमति से पति के साथ रहती हैं.

दो शादी की वजह

गांव वालों के मुताबिक़ यहां कोई मर्द पहली शादी करता है तो पत्नी गर्भवती नहीं होती है. ऐसे में संतान के लिए उन्हें दूसरी शादी करनी पड़ती है और जैसे दूसरी शादी करता है तो संतान हो जाता है. इसी वजह से मर्द दो शादियां करते हैं.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

every man with two wivesIndian village of two wivesJaisalmer two wives villagelegal polygamypolygamypolygamy in indiatwo wives customvillage men marry twicevillage where man marry twiceWeird Indian village
विज्ञापन