संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अब उम्मीदवारों को आवेदन वापस लेने की सुविधा देने का फैसला किया है. अगले साल 2019 में होने वाली इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी. यूपीएससी के इस फैसले से परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार काफी खुश हैं.
नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अब उम्मीदवारों को आवेदन वापस लेने की सुविधा देने का फैसला किया है. UPSC के इस फैसले के बाद अब उम्मीदवार आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में अप्लाई करने के बाद अपना आवेदन वापस ले सकते हैं. आयोग के फैसले से उन उम्मीदवारों को फायदा होगा, जो परीक्षा के लिए आवेदन तो कर देते थे लेकिन बाद में उन्हें तैयारी पूरी नहीं होने का एहसास होता था या फिर वह किसी कारणवश वह परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सकते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले साल 2019 में होने वाली इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी. आयोग के फैसले में यह भी साफ किया गया है कि आवेदनकर्ता आवेदन को वापस ले सकता है लेकिन उसकी फीस वापस नहीं की जाएगी. आयोग के फैसले से छात्रों को उनके सही चुनाव द्वारा एक अतिरिक्त विकल्प मिल सकेगा. दरअसल यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए प्रयास सीमित होते हैं. ऐसे में छात्रों को आयोग के फैसले का लाभ जरूर मिलेगा.
बता दें कि कई उम्मीदवारों का इस बारे में कहना था कि वह पहले फॉर्म भरते हैं लेकिन बाद में उन्हें लगता है कि वह अभी संबंधित परीक्षा के लिए तैयार नहीं हैं या फिर उनकी तैयारी अधूरी है. ऐसे में वह दुविधा में फंस जाते हैं और वापसी का विकल्प न होने की वजह से उनका एक अटेंप्ट बेजा चला जाता था. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए UPSC ने उम्मीदवारों को फॉर्म वापस लेने की सुविधा देने का फैसला किया है. गौरतलब है कि यूपीएससी देश में प्रशासनिक सेवाओं के साथ-साथ सेना के लिए एनडीए और सीडीएस की परीक्षाएं भी आयोजित कराता है.