आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. इस बीच केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने लालू प्रसाद यादव से एम्स में मुलाकात की. उपेंद्र कुशवाहा लालू यादव से मुलाकात की यह तस्वीर उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर की है.
नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को गुरुवार को ईलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में लाया गया है. वैसे तो लालू यादव इन दिनों चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं, लेकिन इससे पहले जेल के अंदर लालू यादव की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) में भर्ती कराया गया था. इन सब के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे.
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में पहुंचकर लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. इस बात की जानकारी देते हुए खुद उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया है. इतना ही नहीं उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्विटर पेज पर लालू यादव के साथ मुलाकात की एक तस्वीर भी सांझा की है. इस फोटो में लालू यादव अपने बैड के पास रखे लाल रंग के सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
आज #AIIMS,दिल्ली में लालू जी से मुलाकात हुई। pic.twitter.com/7RzzdlraGt
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) March 29, 2018
वहीं दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खत्म हैं. पूरे बिहार में दंगा और हिंसा जैसी घटनाएं हो रही हैं. बीजेपी ने पूरे राज्य में आग लगा दी है.बुधवार को लालू यादव को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने के बाद बिहार के रिम्स हॉस्पिटल से दिल्ली के एम्स रवाना किया गया था. राजद प्रमुख को इलाज के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने मंगलवार को अनुमति दे दी थी. अदालत ने दो चिकित्सा दलों की रिपोर्ट्स के आधार पर उन्हें अनुमति दी.
दिल्ली पहुंचकर गरजे लालू यादव, कहा- खत्म हैं नीतीश कुमार, बीजेपी ने पूरे राज्य को आग में झोंक दिया