शादी के बंधन में बंधी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल, सामने आई वेडिंग की खास तस्वीरें

मुंबई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी शेनेल ईरानी की शादी 9 फ़रवरी यानि कल बहुत धूम-धाम से हुई। काफी वक़्त से डेट करने के बाद शेनेल ईरानी ने अर्जुन भल्ला से शादी करने का फैसला किया। दोनों 9 फरवरी को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। कपल ने शादी राजस्थान के नागौर में बने 500 साल पुराने ऐतिहासिक खींवसर फोर्ट में की है। शादी को खास और यादगार बनाने के लिए पूरे खींवसर किले को बखूबी सजाया गया था।

शादी को प्राइवेट रखा गया

स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी की विवाह की कुछ तस्वीरें सामने आई है। बता दें कि खींवसर फोर्ट बॉलीवुड सितारों की पसंदीदा स्थानों में से एक माना जाता है। वहीं इस हाई क्लास शादी को बहुत ही खुफिया तरीके से करवाया गया है, जहां शादी समारोह में ईरानी और भल्ला परिवार के सदस्य और कुछ नज़दीकी दोस्त ही शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि बेटी शेनेल की शादी को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी काफी खुश नजर आ रही थी। उन्होंने अपनी बेटी की शादी में धमाकेदार डांस भी किया है। वहीं खींवसर फोर्ट में एक खास स्थान पर दूल्हा और दुल्हन के वरमाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

(केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी की शादी)

सजाया गया खींवसर कोर्ट

बता दें कि शेनेल स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी मोना ईरानी की संतान है, इसके बावजूद स्मृति ईरानी इस शादी को लेकर बेहद खुश नज़र आई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनके पति जुबिन ने और घर-परिवार और खास दोस्तों-मेहमानों को ही शादी का न्योता भेजा था। इस ग्रैंड वेडिंग के लिए सारे खींवसर कोर्ट को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया हैं। इस शादी को लेकर खींवसर फोर्ट में काफी तैयारियां की गई थी। रेतीले धोरों की लाइट्स और फूलों से सजावट की गई थी। शादी में राजस्थानी गानों पर खूब रंग जमा।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

bjpBreaking Newshindi newslatest newsshanelle iranismriti iraniSmriti Irani daughterSmriti Irani Daughter Newssmriti irani daughter weddingsmriti irani news
विज्ञापन