गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री और सांसद सत्यपाल सिंह ने एक बेतुका बयान दिया हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कोई लड़की शादी के मंडप में जींस पहनकर जाएगी तो कितने लड़के उससे शादी करना चाहेंगे.?सत्यपाल सिंह ने यह बयान गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना दिवस के समापन समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए दिया है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस समय मंत्री जी ने यह बयान दिया उस समय मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
इसके साथ सत्यपाल सिंह ने कहा कि ‘अगर कोई आदमी कहने लगे कि मैं जींस पहनकर किसी मंदिर का मंहत बन जाऊ तो लोग मुझे पंसद करेंगे क्या.? कोई नहीं करेगा.’ आगे सत्यपाल सिंह ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की तारीफ करते हुए कहा कि यह संस्थान हिन्दू संस्कृति के मूल्यों के संरक्षण के साथ शिक्षा और चिकित्सा छेत्र में उम्दा काम कर रहा है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि अब शिक्षा देने वाले संसथानों को शिक्षा की पहचान कराने के साथ आने वाली पीढ़ी को मानवीय मुल्यों की पहचान करानी चाहिए.
कार्यक्रम के दौरान ही सीएम योगी आदित्यनाथ और सत्यपाल सिंह ने ‘भारतीय संस्कृति’ और ‘गोरक्षपीठ: योग एवं संत परंपरा’नामक दो किताबों का विमोचन भी किया. वहीं, कार्यक्रम के बीच सीएम योगी ने भी छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने छात्रों से कहा कि इंसान दुनिया में भगवान की सबसे सुंदर रचना है. भगवान के बनाए हुए इंसान अनुपयोगी या क्षमता में कम नहीं हो सकते. जिसके बाद उन्होंने आगे कहा कि इंसान की क्षमता का विकास केवल एक गुरू ही करता है.
न्यू इंडिया के लिए PM मोदी की नई टीम, जानें किस मंत्री के पास कौन सा विभाग
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…