Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी सरकार के मंत्री का विवादित बयान, लड़की जींस पहनेगी तो कौन करेगा उससे शादी?

मोदी सरकार के मंत्री का विवादित बयान, लड़की जींस पहनेगी तो कौन करेगा उससे शादी?

मोदी सरकार के मंत्री सत्यपाल सिंह ने यूपी के गोरखपुर में विवादित बयान देते हुए कहा है कि अगर कोई लड़की शादी के मंडप में जींस पहनकर जाएगी तो कितने लड़के उससे शादी करना चाहेंगे.?

Advertisement
satyapal singh
  • December 11, 2017 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री और सांसद सत्यपाल सिंह ने एक बेतुका बयान दिया हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कोई लड़की शादी के मंडप में जींस पहनकर जाएगी तो कितने लड़के उससे शादी करना चाहेंगे.?सत्यपाल सिंह ने यह बयान गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना दिवस के समापन समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए दिया है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस समय मंत्री जी ने यह बयान दिया उस समय मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

इसके साथ सत्यपाल सिंह ने कहा कि ‘अगर कोई आदमी कहने लगे कि मैं जींस पहनकर किसी मंदिर का मंहत बन जाऊ तो लोग मुझे पंसद करेंगे क्या.? कोई नहीं करेगा.’ आगे सत्यपाल सिंह ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की तारीफ करते हुए कहा कि यह संस्थान हिन्दू संस्कृति के मूल्यों के संरक्षण के साथ शिक्षा और चिकित्सा छेत्र में उम्दा काम कर रहा है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि अब शिक्षा देने वाले संसथानों को शिक्षा की पहचान कराने के साथ आने वाली पीढ़ी को मानवीय मुल्यों की पहचान करानी चाहिए.

कार्यक्रम के दौरान ही सीएम योगी आदित्यनाथ और सत्यपाल सिंह ने ‘भारतीय संस्कृति’ और ‘गोरक्षपीठ: योग एवं संत परंपरा’नामक दो किताबों का विमोचन भी किया. वहीं, कार्यक्रम के बीच सीएम योगी ने भी छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने छात्रों से कहा कि इंसान दुनिया में भगवान की सबसे सुंदर रचना है. भगवान के बनाए हुए इंसान अनुपयोगी या क्षमता में कम नहीं हो सकते. जिसके बाद उन्होंने आगे कहा कि इंसान की क्षमता का विकास केवल एक गुरू ही करता है.

यूपी निकाय चुनाव नतीजे: UP की सियासत में AAP की एंट्री, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कई सीटों पर दर्ज की जीत

न्यू इंडिया  के लिए PM मोदी की नई टीम, जानें किस मंत्री के पास कौन सा विभाग

https://www.youtube.com/watch?v=5NgC1YuRt9E

https://www.youtube.com/watch?v=9zy1u5eKXo4

Tags

Advertisement