केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 'कैम्ब्रिज एनालिटिका' के पूर्व कर्मचारी क्रिस्टफर विली के खुलासे पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि 'कैम्ब्रिज एनालिटिका' और कांग्रेस ने साथ काम किया है. कांग्रेस उनकी क्लाइंट रही है. राहुल गांधी और कांग्रेस को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
नई दिल्ली: मोदी सरकार में कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ के पूर्व कर्मचारी क्रिस्टफर विली के खुलासे के बाद कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि व्हिसलब्लोअर क्रिस्टफर विली के खुलासे से साफ पता चल रहा है कि कांग्रेस उनकी क्लाइंट रही है और उनके साथ मिलकर काम किया है. अब कांग्रेस और राहुल गांधी की पोल खुल गई है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ऐसी कंपनी की सहायता ली जो मतदाताओं को प्रभावित कर रही थी जिस वजह से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस से माफी मांगनी चाहिए.
गौरतलब है कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रचारों में इस कंपनी का असर दिख रहा था. आगे उन्होंने आगे कहा कि ‘हम उम्मीद करते हैं कि राहुल गांधी और कांग्रेस देश के लोगों से माफी मांगेंगे’. इससे जब राहुल पर यह आरोप मैंने लगाया था तो उन्होंने इंकार कर दिया था. वहीं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जवाब देते हुए कहा कि इस तरह की षड्यंत्रकारी कंपनी को कांग्रेस ने कभी हायर नहीं किया.
इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि हम कानून मंत्री को खुली चुनौती देते हुए कहते हैं कि सबूत लाइए और एफआईआर करवाइए. पिछले तीन दिनों से एफआईआर की मांग की जा रही है लेकिन आप एफआईआर क्यों नहीं कर रहे. जिससे आपकी पोल देश के सामने न खुल जाए. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले में कहा कि विली के खुलासे से यह साबित नहीं हो जाता कि ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ और कांग्रेस ने साथ काम किया है. बीजेपी को देश से माफी मांगते हुए इस मामले की जल्द जांच करानी चाहिए.
Today the whistleblower #ChristopherWylie has confirmed that #CambridgeAnalytics worked with Congress. This has exposed Rahul Gandhi who was denying all along. Congress and Rahul Gandhi must now apologize: Ravi Shankar Prasad,Union Minister pic.twitter.com/ekHnUpcFVB
— ANI (@ANI) March 27, 2018
फेसबुक के जवाब में सोशल नेटवर्किंग साइट पर पैसा लगाने को तैयार आनंद महिंद्रा