नई दिल्ली. राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के खुलासे पर चल रही राजनीति के बीच केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस वार्ता की है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने देश के लोकप्रिय और प्रमाणिक नेता और ईमानदारी के प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी को चोर कहा है. रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि आजादी के बाद देश में आज तक किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसे शब्दों का प्रयोग किसी पीएम के बारे में नहीं किया है. साथ ही रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि राहुल गांधी राफेल की सभी जानकारियों को सार्वजनिक करवाकर पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं.
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि बिना किसी गुण और काबिलियत के, सिर्फ परिवार की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष बने राहुल गांधी से कोई और आशा की भी नहीं जा सकती है. उन्होंने आगे कहा कि एक ऐसा शख्स जो भ्रष्टाचार, जमीन और शेयर की लूट में अपनी माता के साथ जमानत पर बाहर हो, एक ऐसा व्यक्ति जो अपने बहनोई के द्वारा जमीन लूटने पर खामोश रहे और एक जिसके पूरे परिवार ने बोफोर्स में घूस ली हो उससे देश कोई अपेक्षा नहीं कर सकता. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है.
वहीं रविशंकर प्रसाद ने राफेल मामले पर सबूत दिखाते हुए कहा कि हमारी सरकार के पावर में आने से 1 साल 4 महीने पहले ही जेट कंपनी दसॉल्ट एविएशन और रिलायंस के बीच इस बारे में समझौता हो गया था. रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने यूपीए सरकार के प्राइस की तुलना में बातचीत के जरिए बेसिक एयरक्राफ्ट पर 9 फीसदी और फुली लोडेड एयरक्राफ्ट पर 20 फीसदी कम कीमत पर खरीदे.
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…
गुरुवार को 92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह का निधन हो गया। लंबे समय…
मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री थे, इसीलिए शायद उन्हें राजनेताओं की तरह भाषण देने की कला नहीं…
पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां अफगान सीमा पर पहुंची हुई है। अभी तक गोलीबारी के…
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने एक्स पर पोस्ट किया, 'हमारे आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी…