नई दिल्ली. पाकिस्तान द्वारा बार-बार किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन (सीजफायर वॉयलेशन) को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि अब एक निर्णायक युद्ध हो जाना चाहिए. रामदास आठवले पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन पर राज्य सभा मे ंकाफी कड़े तेवर अख्तियार करते नजर आए. उन्होंने पाकिस्तान के साथ आर पार की लड़ाई को समय की जरूरत बताते हुए कहा कि सरकार को बदले की कार्रवाई करते हुए पड़ोसी देश पर हमला बोल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमला ऐसा हो कि भारत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस ले ले. रामदास अठावले ने यह बात राज्यसभा में कही.
आठवले ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है और हम लोग उसके सामने दोस्ती का हाथ बड़ा देते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब पाकिस्तान के साथ निर्णायक युद्ध करने का समय आ गया है. पड़ोसी को सबक सिखाना जरूरी हो गया है. आठवले राज्य सभा में राष्ट्रपति के संबोधन के लिए धन्यवाद के प्रस्ताव के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि भारत टाइगर हो और पाकिस्तान हमारे सामने बहुत छोटा है.
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि हमें अटल बिहारी वाजपेयी जी के उस बयान से सीख लेनी चाहिए जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से कहा था हमारी दोस्ती स्वीकार करो वर्ना हम हमला कर देंगे. महाराष्ट्र के दलित नेता आठवले ने आगे कहा कि हमें ऐसा हमला करना चाहिए कि हम पाकिस्तान द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जाए कश्मीर के अलावा उसके कुछ हिस्सों को भी अपने में मिला लें. बता दें कि इससे पहले राजनाथ सिंह भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे चुके हैं.
बीजेपी महासचिव राम माधव ने ट्विटर पर लिखा- आई लव पाकिस्तान!, मचा बवाल
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…