कर्नाटक में चुनावी दौरे पर लोगों से रूबरू हो रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए एक छात्रा ने मुश्किल खड़ी कर दी. छात्रा ने पूछा कि अगर वह एनसीसी का सी सर्टिफिकेट ले हासिल कर लेती है तो क्या उसे सेना में नौकरी मिलने में सहूलियत होगी? राहुल गांधी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए. इस पर लोग उन्हें ट्रॉल करने लगे. लगे हाथों केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी चुटकी ले डाली.
मैसूर. कर्नाटक में चुनावी दौरा कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की एक छात्रा के सवाल का जवाब ना दे पाने की वजह से लोगों के निशाने पर आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी को एनसीसी के बारे में जानकारी ना होने के चलते तंज कसा है. राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट कर कहा ‘इस तरह का बयान’ !!!! सच में, वाह. मेरे जैसे हजारों भारतीय, पीएम नरेंद्र मोदी जी भी स्कूल और कॉलेज में एनसीसी कैडेट थे और एनसीसी ने हमें अनुशासन, सौहार्द और ‘स्वयं से पहले सेवा’ सिखाया. एनसीसी सहना और जीवित रहना है.
दरअसल राहुल गांधी से एनसीसी की एक छात्रा ने सवाल किया था कि अगर वह एनसीसी के ‘सी’ सर्टिफिकेट का एग्जाम पास कर लेती हैं, तो उन्हें क्या लाभ होगा? क्या उन्हें इससे आगे सेना में जाने में मदद मिलेगी? इस सवाल का जवाब राहुल गांधी के पास नहीं था. उन्होंने कहा कि इसके बारे में मुझे नहीं पता इसलिए मैं इसका जवाब नहीं दे पाउंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एक युवा होने के नाते में सुनिश्चित करुंगा कि छात्राओं को सफल शिक्षा के जरिए बेहतर जीवन मिले.
राहुल गांधी मैसूर में महारानी आर्ट्स कॉलेज फॉर वूमन में छात्राओं से रूबरू हो रहे थे. तभी एक छात्रा ने उनसे यह सवाल पूछा. राहुल गांधी द्वारा इस सवाल पर अनभिज्ञता जताए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स को भी भरपूर मसाला मिल गया है. लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी उनपर तंज कसने में देरी नहीं की.
#WATCH: 'I don't know the details of NCC training & that type of stuff, so I won't be able to answer that question': Rahul Gandhi on being asked, 'What benefits will you give to NCC cadets after passing 'C' certificate examination?' #Karnataka pic.twitter.com/Vb2fCUsVFp
— ANI (@ANI) March 24, 2018
कर्नाटकः मैसूर में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, नोटबंदी और GST अर्थव्यवस्था के लिए झटका
वीडियोः राहुल गांधी के भाषण के बीच लड़की ने किया सेल्फी का अनुरोध और फिर…