एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगर ठेकेदार अपना काम सही से पूरा नहीं करते तो उन्हें बुलडोजर के नीचे डाल दूंगा. ये बात केंद्रीय मंत्री ने कामगारों को संबोधित करते हुए कही.
नई दिल्ली. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि अगर वे लोग अपना काम ईमानदारी और सही से नहीं करते हैं तो वे ‘खुद को बुलडोजर के नीचे पाएंगे’. केंद्रीय मंत्री ने ये बात कामगारों को संबोधित करने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि यहां जितने भी ठेकेदार काम कर रहे हैं, एक दिल्ली से नहीं आता. एक रुपये का भ्रष्टाचार नहीं है.
मंत्री ने कहा कि इस रास्ते के मालिक आप हैं, ये आपकी जिम्मेदारी है कि आपका काम आपके द्वारा किया गया काम ठीक हुआ या नहीं. इस संबोधन में उन्होंने मजदूरों से कहा कि मैंने ठेकेदारों को बोलकर रखा है कि बुलडोजर के नीचे गिट्टी की जगह आपको डाल दूंगा. इस संबोधन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में फंड्स की कमी नहीं है. हमें अपने संसाधनों और तकनीक का सही उपयोग करके काम करने की आवश्यकता है. हमारी सरकार किसी भी शर्त पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी. ये पैसा गरीबों का है ठेकेदारों का नहीं. इसीलिए अब ये पैसा उनकी जेब में जाने से रहा.
मीडिया से बातचीत में नितिन गडकरी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल जातिगत और सांप्रदायिक टकराव के पीछे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली हमारी सरकार धर्म के आधार पर काम नहीं करती. उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि किसान संपन्न और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले.
येदियुरप्पा को बहुमत दिलाने दल बदल कानून की दीवार लांघकर जेडीएस और कांग्रेस से कितने होंगे शहीद ?